आगरा (Agra) में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार को संक्रमितों की संख्या 481 पहुंच गई। जांच रिपोर्ट में 46 नए संक्रमित मिले हैं। अब तक 15 की मौत हुई है ।आगरा (Agra) में कोरोना के कहर कोई बच नहीं पा रहा है,डाॅक्टर , पत्रकार , व्यवसायी, सब्जीवाला, कैमिस्ट दूधवाला, पुलिस , होमगार्ड , अधिकारी, कर्मचारी कोई बच नहीं पा रहा है । सामुदायिक संक्रमण बहुत तेज गया है ।हालात बेकाबू है जिला प्रशासन के कुप्रब॔धन से हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं ।
उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के आगरा (AGRA) में कोरोना के कहर से यहां के नागरिक बुरी तरह सहमे हुये है, गुरुवार को सारे रिकॉर्ड ही टूट गए। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 78 पॉजिटिव ( Corona Positive ) केस मिले हैं। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 481 पहुंच गई है। एक दिन में इतने केस मिलने वाली ये यूपी के किसी भी शहर में सर्वाधिक संख्या है। इनमें आठ सब्जी और फल विक्रेता भी शामिल हैं। ।दो रसोइयों और एक होमागार्ड के बाद पुलिस में दो और संक्रमित मिले हैं। इनमें से एक सिकंदरा थाना का सिपाही है। दूसरा छत्ता क्षेत्र में (पुलिस रिस्पांस वेहिकल) पीआरवी में तैनात है। उधर पुलिस लाइन को भी अब हॉटस्पॉट बना दिया गया है। नए मरीजों में निजी अस्पताल का वार्ड ब्वॉय, आया, दयालबाग गैस एजेंसी का हॉकर, और बैंक मैनेजर शामिल हैं।
बैंक मैनेजर ताजगंज निवासी हैं, इरादतनगर में तैनात हैं। उनकी शाखा के सभी लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है। ग्यासपुरा, शाहगंज में महिला के बाद उसके पति और बेटे में कोरोना की पुष्टि हुई है। ताजगंज के बसई में युवक संक्रमित मिला है। उसके पिता की 21 अप्रैल को एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। आजमपाड़ा, खातीपाड़ा और खटीकपाड़ा में भी संक्रमित मिले हैं। ये सभी इलाके पहले से ही हॉटस्पॉट घोषित हैं।
संक्रमित मिले सिपाही की ड्यूटी सिकंदरा सब्जी मंडी में थी। यहां के चार सब्जी विक्रेता संक्रमित पाए जा चुके हैं। सिपाही के पॉजिटिव मिलने पर उसके साथ ड्यूटी करने वाले पांच सिपाही क्वारंटीन कर दिए गए हैं। थाने को सैनिटाइज कराया जाएगा। सिपाही सिकंदरा में ही रहता है। छत्ता के सिपाही के साथ ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मी भी क्वारंटीन कर दिए गए हैं।आगरा में अब तक 10 सब्ज़ी विक्रेताओं का मिला है कोरोना पॉजिटिव।
कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण फैलने की आशंका के चलते 108 एंबुलेंस सेवा का आगरा स्थित कॉल सेंटर बंद कर दिया गया है। बताया गया है कि किसी कर्मचारी को संक्रमण के कारण कॉल सेंटर को आनन-फानन में बंद किया गया है।
आगरा प्रशासन ने भी इस मामले को दो दिन से छिपाए रखा। कॉल सेंटर को बंद कराने के साथ ही वहां के कर्मचारियों को भी क्वारंटीन किया गया है। सभी की जांच की गई है।

जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि 108 एंबुलेंस सेवा के एक कर्मचारी के संक्रमित होने की जानकारी मिली थी। यह कर्मचारी कॉल सेंटर भी जाता था। इसीलिए कॉल सेंटर को बंद करके सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। वहां के कर्मचारियों को भी क्वारंटीन किया गया है।
ताजगंज के नई आबादी की संक्रमित मिली महिला ने बताया कि उसने 13 अप्रैल को खीरा खाया था। इसके बाद गले में दर्द महसूस हुआ। ठीक नहीं हुआ तो पास के मेडिकल स्टोर से दवा ले आई। इससे आराम न हुआ तो 25 को जिला अस्पताल गई। वहां डॉक्टरों ने कोरोना का सैंपल दिलवा दिया। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
घटिया आजम खां की माईथान वाली गली में युवक संक्रमित मिला है। वह जिस मकान में किराए पर रहता है, उसका मालिक पहले ही संक्रमित मिल चुका है। किराएदार इससे पहले चारसू गेट में रहता था।