आगरा में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा अब पांच सौ पार पहुंच गया है। अब तक कुल503 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश का रेड जोन आगरा पहले और देश में 11वें स्थान पर पहुंच गया है। अब तक 15 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। आगरा (Agra) में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 21 नए मरीज मिले हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या 503 हो गई है। तक
जांच रिपोर्ट में 21 नए संक्रमित मिले हैं। अब तक 15 की मौत हुई है ।आगरा (
Agra) में कोरोना के कहर कोई बच नहीं पा रहा है,डाॅक्टर , पत्रकार , व्यवसायी, सब्जीवाला, कैमिस्ट दूधवाला, पुलिस , होमगार्ड , अधिकारी, कर्मचारी कोई बच नहीं पा रहा है । सामुदायिक संक्रमण बहुत तेज गया है ।हालात बेकाबू है जिला प्रशासन के कुप्रब॔धन से हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं ।आगरा (
Agra) में संक्रमण कितनी तेजी से फैल रहा है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मार्च के 31 दिनों में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 12 था, वो अप्रैल में बढ़कर 481 हो गया।उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के आगरा(Agra) में कोरोना के कहर से यहां के नागरिक बुरी तरह सहमे हुये है, गुरुवार को सारे रिकॉर्ड ही टूट गए। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 70 पॉजिटिव ( Corona Positive ) केस मिले हैं। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 502 पहुंच गई है।कोरोना का आतंक शहर में थमने की बजाय बढ़ता जा रहा है। एक-दो दिन की बात अगर छोड़ दें तो लगभग रोजाना ही संक्रमितों की संख्या का ग्राफ एक निश्चित गति से बढ़ ही रहा है। औसतन 15 से 25 मरीज सामने आ रहे हैं।
खंदौली क्षेत्र के हसनपुर में चार अप्रैल को कोरोना संक्रमित मरीज मिला था, उसके स्वजन सहित गांव के 32 लोगों की जांच कराई गई। इनकी रिपोर्ट निगेटिव आइ थी, इनकी दोबारा जांच कराई गई। इसमें से 34 साल के युवक और चार बच्चों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जीवनी मंडी पटेल नगर क्षेत्र में पूल सैंपलिंग कराई गई थी, इसमें से चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आइ है, एक लाइनमैन है, 30 साल की महिला, 29 साल की महिला और 43 साल के रिक्शा चालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आइ है।
नए मरीज मिलने से शहर में हॉटस्पॉट की संख्या भी बढ़ गई है। पहले 32 थे। इनमें से 11 खत्म कर दिए गए। 21 बचे। 17 बढ़ा दिए जाने से 38 हो गए हैं। सिकंदरा सब्जी मंडी भी हॉटस्पॉट है। यहां चार सब्जी विक्रेता संक्रमित मिले थे।
आगरा के एडीजी जोन अजय आनंद ने जोन के आठों जिलों के पुलिसकर्मियों के लिए निर्देश जारी किए हैं कि किसी की तबीयत खराब हो तो वो ड्यूटी पर न आए। वो सिर्फ अपने रिपोर्टिंग इंचार्ज को फोन करके बता दे कि वो घर पर ही रहेगा। तबीयत ठीक होने के बाद ही ड्यूटी ज्वॉइन करे।
उन्होंने कहा कि तबीयत खराब का अर्थ कोई गंभीर बीमारी ही नहीं, अगर खांसी-जुकाम-बुखार हो तो भी वो अपने घर पर ही रहे। आगरा जोन के आगरा, मथुरा, अलीगढ़, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, हाथरस और कासगंज जिलों के पुलिसकर्मियों के लिए ये निर्देश जारी किए गए हैं। फिरोजाबाद में भी पुलिसकर्मी संक्रमित मिल चुके हैं।आगरा में दो सिपाही, पुलिस लाइन के दो रसोइये, एक होमगार्ड कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इसके बाद ये निर्देश जारी किए गए हैं।
आगरा ( agra) की पुलिस लाइन के सिपाही की शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सिपाही को सांस लेने में तकलीफ होने पर भर्ती कराया गया था। कोरोना संक्रमण की आशंका पर सिपाही का टेस्ट भी कराया गया है। इसकी रिपोर्ट अभी नहीं आ सकी है।
सिपाही सतीश चंद्र मैनपुरी के रहने वाले थे। वो एंटी रोमियो स्क्वैड की गाड़ी चलाते थे। थाना एमएम गेट क्षेत्र में ड्यूटी थी। कुछ दिन से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। इस पर बीच में छुट्टी दी गई थी। लेकिन फिर से वे ड्यूटी पर आ गए थे। गुरुवार को हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सुबह साढ़े दस बजे उनकी मौत हो गई।