जमीन के टुकड़े के लिये अपने ही परिजनो की हत्या,सुनने में अजीब लगता है उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) में बीते 24 घंटों दो अलग -अलग घटनाओं ने समाज को डरा दिया है । लखनऊ में जमीन 30 अप्रेल जमीन के लिये हैवान बने आदमी ने अपने ही 6 परिजनों की हत्या कर रिश्तो का कत्ल कर डाला । शुक्रवार को फर्रुखाबाद (Farrukhabad )में जमीन के लिये अपने सगे भाई को गोलियों से भून डाला ।
जमीन के टुकड़े के लिये कायमगंज में (Farrukhabad)। नगर के मोहल्ला छपट्टी निवासी दो भाइयों में मकान के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बाद में आरोपी तमंचे समेत खुद ही कोतवाली पहुंच गया। पुलिस ने मां की तहरीर पर बड़े भाई पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मोहल्ला छपट्टी निवासी 24 वर्षीय ब्रजेश अपने दो भाइयों के साथ मछली मंडी में मछली का कारोबार करता था। पिता ओमप्रकाश उर्फ कल्लू दिल्ली में मेहनत मजदूरी करते हैं। ब्रजेश आए दिन मकान के बंटवारे व शादी करने को लेकर मां व भाई-भाभी से मारपीट करता था। शुक्रवार शाम मोहल्ले में ही मस्जिद के पास दोनों भाइयों में गालीगलौज व मारपीट हो गई।
बड़े भाई सतीश ने ब्रजेश पर तमंचे से पांच फायर किए। ब्रजेश के सीने, हाथ व पैर में गोलियां लगीं। गोलियों की आवाज पर आसपास के लोग घरों से निकल आए। वारदात के बाद सतीश तमंचा लेकर कोतवाली पहुंच गया। वहां उसने घटना की जानकारी दी। ब्रजेेश को परिजन व मोहल्ले के लोग सीएचसी ले गए। वहां से फर्रुखाबाद ( Farrukhabad ) गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मौके पर पहुंचने पर पुलिस को को पांच खोखे पड़े मिले। मां उमा देवी ने बड़े बेटे सतीश के खिलाफ तहरीर दी। इस पर पुलिस ने हत्या प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया। लोहिया अस्पताल में कुछ देर इलाज के बाद ब्रजेश ने दम तोड़ दिया। उसके शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
पुलिस ने बताया आरोपी पुलिस अभिरक्षा में है। सतीश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मुकदमा हत्या की धारा में तरमीम किया जाएगा। पुलिस कार्रवाई करती तो ब्रजेश की बच सकती थी जान ब्रजेश से उसका परिवार काफी दुखी था। उसकी भाभी रीता व भाई सतीश कई बार पुलिस से शिकायत कर चुके थे। 27 अप्रैल को रीता ने कोतवाली में ब्रजेश के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाकर प्रार्थना पत्र दिया था। ब्रजेश को पुलिस कोतवाली ले आई और बाद में छोड़ दिया। उसने घर जाकर फिर मारपीट की।
इसके बाद रीता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर 29 अप्रैल को शिकायत की। मां उमा देवी रोते हुए कह रहीं थीं कि ब्रजेश की हरकतों की कई बार शिकायत की यदि पुलिस सक्रिय होती तो शायद यह घटना बच जाती। चौकी प्रभारी दिनेश भारती ने बताया ब्रजेश को पकड़ा गया था, लेकिन परिजनों ने समझौता कर लिया। पोर्टल की शिकायत अभी तक थाने आई नहीं है।