Friday, September 20, 2024

Jammu & Kashmir, Mission Kashmir, News

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, मेजर-कर्नल समेत सेना के पांच जवान शहीद,5 साल बाद आतंकी मुठभेड़ में कमांडिंग ऑफिसर खोया

Col Ashutosh Sharma Handwaraजम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के हंदवाड़ा में मुठभेड़ ( Handwara Encounter ) के दौरान भारतीय सेना (Indian Army) के   चार   जवान शहीद (Jawan Martyred in Handwara) हो गए हैं। ऑपरेशन में दो आतंकी (2 Terrorists Killed in Handwara) भी    मारे गए हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर ( J&K Police) का एक सब-इंस्पेक्टर भी शहीद हुआ है।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि हंदवाड़ा (Handwara) के चंज मोहल्ला इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए। यह इलाका उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का हिस्सा है।भारतीय सेना के सूत्रों का कहना है कि एक घर में कुछ लोगों को बंधक बना लिया गया था। उन्हें छुड़ाने के लिए राष्ट्रीय रायफल्स के जवान घर के अंदर घुसे।  उन्होंने बताया कि सेना के अधिकारी आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए नागरिकों को बचाने जा रही टीम का नेतृत्व कर रहे थे  घर में मौजूद आतंकियों ने इस दौरान गोलीबारी शुरू कर दी। इस फायरिंग में सेना के चार जवान और एक पुलिसकर्मी को जान गंवानी पड़ी। घर में बंधक बनाए गए नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया। कार्रवाई में दो आतंकी भी मारे गए हैं।

बताया कि हंदवाड़ा (Handwara) में शहीद  सेना अधिकारी कर्नल आशुतोष शर्मा (Col Ashutosh Sharma )  और मेजर अनुज  (Major Anuj)  तथा जम्मू कश्मीर पुलिस के उपनिरीक्षक शकील काजी (Shakeel Qazi)  भी शामिल हैं।हंदवाड़ा ऑपरेशन में शहीद  21 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर  कर्नल आशुतोष शर्मा पहले कई सफल आतंकवाद-रोधी ऑपरेशन का हिस्सा रहे हैं। कर्नल आशुतोष शर्मा को पिछले ही साल दूसरी बार सेना मेडल मिला था। वे गार्ड्स रेजिमेंट से थे और इलाहाबाद के रहने वाले थे।

सेना ने जम्मू-कश्मीर में पांच साल बाद आतंकी मुठभेड़ में कमांडिंग ऑफिसर खोया है। इसके पहले 2015 में कुपवाड़ा के हाजीनाका जंगल में आतंकी मुठभेड़ में 41 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष महाडिक शहीद हुए थे। वे महाराष्ट्र के रहने वाले थे। कर्नल संतोष महाडिक की पत्नी स्वाति ने 2017 में सेना ज्वॉइन की थी।

फिलहाल फायरिंग रूक गई है, सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रखा है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। गाड़ियों की मूवमेंट पर रोक लगा दी है। यह मुठभेड़ शनिवार शाम से चल रही थी। देर रात मुठभेड़ में सेना के दो अफसरों समेत सुरक्षा बलों के पांच जवान लापता हो गए थे। इनका टीम से संपर्क कट गया था।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels