आगरा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का ग्राफ लगातार तेजी से ऊपर बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमण का आंकड़ा अब छह सौ पार पहुंच गया है। सोमवार को 24 और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive )आई है। इससे जिले में अब संक्रमितों का आंकड़ा 623 पर पहुंच गया है। इनमें अब तक 197 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि 15 संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है।17 मीडिया कर्मी स॓क्रमण की चपेट में आ गये है।
एक मई से चार मई (सोमवार) दोपहर तक ही 142 संक्रमित मिल चुके हैं। इससे पूर्व रविवार को 54 कोरोना संक्रमित(Corona Positive ) मिले थे। एक ही दिन में इतने मरीज पहले कभी नहीं मिले। और न ही संक्रमण की इतनी तेज रफ्तार पहले कभी नहीं रही। नए मरीजों की संख्या के साथ हॉटस्पॉट क्षेत्र भी बढ़ा दिए गए हैं। इनकी संख्या 38 से बढ़कर 43 हो गई है।देश के प्रमुख हिन्दी समाचार पत्र के आगरा संस्करण के अधिकाशं पत्रकार/ कर्मी संक्रमित हो गये है ।
ताजनगरी में कोरोना की जांच में 16 लोग ऐसे मिले हैं जिनकी पहले रिपोर्ट निगेटिव आई लेकिन 14 दिन बाद संक्रमित मिले। डॉक्टरों का कहना है कि खतरा सिर्फ 14 दिन का नहीं है। क्वारंटीन सेंटर से घर पहुंचने के बाद 14 दिन और क्वारंटीन में रहना जरूरी इसीलिए किया गया है क्योंकि 28 दिनों तक तक संक्रमण की आशंका रहती है। आगरा के ग्वालियर रोड के ककुआ गांव में हार्डवेयर कारोबारी के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वजन और उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 16 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, ककुआ गांव अब नया हॉट स्पॉट बन गया है।
एसजीपीजीआई में राजधानी कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती आगरा निवासी युवती की रविवार को मौत हो गई। राजधानी कोविड-19 हॉस्पिटल में 28 अप्रैल को आगरा से 4 मरीजों को भेजा गया था। इनमें 28 साल की युवती की हालत गंभीर थी। वह किडनी संबंधी समस्या से भी पीड़ित थी। रविवार को उसकी मौत हो गई। आगरा के अन्य तीन कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive ) की हालत में सुधार है।
रविवार को कोरोना वायरस के 54 नए मरीज मिले। एक ही दिन में इतने मरीज पहले कभी नहीं मिले। नए मरीजों के साथ हॉटस्पॉट क्षेत्र भी बढ़ गए हैं। इनकी संख्या 38 से बढ़कर 43 हो गई है। अब तक मिले मरीजों में से 565 इन्हीं क्षेत्रों के हैं। इस बीच सोमवार से लॉकडाउन का तीसरा चरण भी शुरू हो गया, लेकिन संक्रमित की स्थिति को देखते हुए आगरा में कोई छूट नहीं दी गई है।
#AgraModel आगरा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या छह सौ पार , अब संक्रमितों का आंकड़ा 623 पर पहुंचा ,17 मीडिया कर्मी भी संक्रमण भी चपेट में