आगरा (Agra) में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) ने आज पत्रकार ( journalist ) समेत तींन की जान लेली । सबसे बुरी खबर मीडिया से आयी है जहां दैनिक जागरण आगरा के उप संपादक पंकज कुलश्रेष्ठ की मौत हो गयी । वह आगरा(Agra) के वरिष्ठ पत्रकार थे ,उनकी मौत की खबर से हर कोई स्तब्ध रह गया । आगरा में 17 पत्रकार कोरोना की चपेट में है । आठ नए केस आने से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 680 पहुंच गई है। वहीं, पत्रकार समेत तींन मौत हो गई।
दैनिक जागरण आगरा (Agra)के पत्रकार( journalist ) पंकज कुलश्रेष्ठ(50) के साथ उपचार के लिये व्यवहार हुआ उसका उल्लेख करना आवश्यक है। पंकज जी का सैंपल 28 अप्रैल को हो गया था ।जिसके 5 दिन बाद भी उनकी रिपोर्ट नहीं आ सकी ।बीच में उनका सैंपल भी कहीं मिस्प्लेस हो गया था। काफी दबाव के बाद जब तक रिपोर्ट आई तब तक संक्रमण काफी बढ़ चुका था और उनको वीकनेस भी बहुत हो गई थी । 3 मई की रात को उनकी रिपोर्ट पता चली और फिर 4 को एडमिट हुए ।लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी पत्रकार( journalist ) पंकज जी को हिंदुस्तान कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था और शुरुआती दो-तीन दिन तक तो उन्हें किसी भी तरह का इलाज नहीं मिल पाया ।जिसके चलते उनकी स्थिति बिगड़ती चली गई और गंभीर स्थिति में उन्हें एस एन में वेंटिलेटर पर लाया गया। तब तक काफी देर हो चुकी थी ।अब यह इस तरह की चर्चाएं आपस में चल रही है ।लेकिन अब काफी देर हो चुकी है एक वरिष्ठ साथी पत्रकार( journalist ) को खो दिया है।
आगरा (Agra) शहर में गुरुवार को कोरोना संक्रमित 14 वर्षीय किशोर और 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। दोनों का उपचार सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। इनके अलावा कमला नगर के मिठाई कारोबारी की दो मई को हुई मौत के बाद लिए गए सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे मृतक संख्या 22 हो गई है।
टेढ़ी बगिया निवासी 14 वर्षीय किशोर को एक महीने से पीलिया था। दो निजी अस्पतालों में उपचार चला। ठीक न होने पर एसएन ले जाया गया था। बल्केश्वर की महिला को गुर्दे की बीमारी थी।
तीन दिन पहले निजी अस्पताल में डायलिसिस हुई थी। वहां से एसएन भेजा गया। एसएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना उपचार के नोडल अधिकारी डॉ. आशीष गौतम ने बच्चे और महिला की मौत की पुष्टि की है।
आगरा (Agra) में दो मई को दम तोड़ने वाले कमला नगर के 72 वर्षीय मिठाई कारोबारी के बेटे ने बताया कि मृत्यु के बाद एसएन मेडिकल कॉलेज में सैंपल लिया गया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर परिजनों को क्वारंटीन किया गया है।
एंटी रोमियो स्कवैड में तैनात सिपाही के संक्रमित होने की जानकारी भी मृत्यु के बाद आई थी। बुधवार को संक्रमित रोडवेजकर्मी की भी जान गई थी। अब आगरा में मृतक संख्या 22 हो गई है। मृतकों में सबसे कम उम्र टेढ़ी बगिया के किशोर की ही है। इससे पहले 25 साल के युवक ने दम तोड़ा था।
बहुत ही दुखद घटना है … अब पत्रकारों को एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए