आगरा में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) से संक्रमित मरीजों का ग्राफ लगातार तेजी से ऊपर बढ़ रहा है। कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive )का आंकड़ा अब सात सौ पार पहुंच गया है।शनिवार को फिर एक साथ 37 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।इससे जिले में अब कोरोना पॉजिटिव745 हो गये है । शनिवार को संक्रमण से आगरा में 24वीं मौत हुई है, आगरा सेंट्रल जेल के कोरोना संक्रमित कैदी की मौत हो गई।
कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के सैंपल की जांच कर रही एक निजी लैब के दो कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive ) आई है। ये कर्मचारी लैब में कार्यरत थे, इसके बाद लैब की जांच पर रोक लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं, शनिवार को फील्ड जॉब करने वालों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
एसएन मेडिकल कॉलेज (S.N. Medical College) जालमा कुष्ठ एवं अन्य माइकोबैक्टीरियल रोग संस्थान के साथ ही दो निजी लैब द्वारा कोरोना की जांच की जा रही है। इसमें से एक निजी लैब ने कोरोना के सैंपल की जांच में लगे कर्मचारियों की जांच कराई, इसमें से दो में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद निजी लैब में रोक की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ये दोनों लैब के बाग फरजाना स्थित कार्यालय में काम करते हैं। वहीं, फील्ड एक्टिविटी में लगे हुए लोगों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।
34 साल के ताजगंज निवासी, 55 साल के आवास विकास कॉलोनी निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं, 34 साल की बोदला निवासी महिला, 46 साल के जगदीशपुरा निवासी युवक में कोरोना पॉजिटिव आया है। बसई निवासी 22 साल की गर्भवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एस एन मेडिकल कॉलेज के एक जूनियर डॉक्टर और एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।नई सूची में चिंताजनक यह है कि एसएन हॉस्पिटल के एक जूनियर डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव है, एसएन के ही एक और कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है, कर्मचारी को हिंदुस्तान कॉलेज के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया है।
कोरोना वायरस संक्रमण से आगरा में 23वीं मौत छह मई को हुई है। हरीपर्वत क्षेत्र के 75 वर्षीय गुर्दा रोगी की छह मई को हुई मौत के बाद शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई। उन्हें चार मई को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। हालांकि प्रशासन ने इनकी मौत की सूचना जारी नहीं की है। मरीज की डायलिसिस हुई थी और छह मई को दम तोड़ दिया था।
ताजनगरी में कोरोना वायरस का कहर थम नहीं रहा है। आगरा केंद्रीय कारागार के सजायाफ्ता कोरोना संक्रमित कैदी ने शनिवार को दम तोड़ दिया। शहर में यह 24वीं मौत है। संक्रमित कैदी का इलाज एसएन (सरोजिनी नायडू) मेडिकल कॉलेज में चल रहा था।
संक्रमित कैदी झांसी का रहने वाला था। उसकी उम्र करीब 60 साल था। वो हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था। ब्रेन स्ट्रोक होने पर तीन मई को कैदी को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। चार मई को उसका सैंपल जांच को भेजा गया था।
छह मई को आई रिपोर्ट में उसको संक्रमण (Corona Positive ) की पुष्टि हुई थी। इसके बाद जेल प्रशासन ने उसके संपर्क में आने वाले सभी कैदियों व अन्य को क्वारंटीन किया। लगभग 24 कैदियों के सैंपल जांच को भेजे गए। शनिवार को संक्रमित कैदी की मौत के जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।