आगरा में में अब कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive ) 810 हो गये है । जबकि 29 सक्रमितों की मौत भी हो चुकी है। आगरा सेंट्रल जेल के बाद अब आगरा जिला कारागार (Agra District Jail ) की चारदीवारी में भी अब कोरोना वायरस पहुंच गया है। रविवार को चार और कोरोना संक्रमित मिले।
अब कोरोनावायरस (Coronavirus ) संक्रमितों की संख्या 810 हो गई है। इससे मृतकों की संख्या 29 पर पहुंच गई। उधर, 46 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है। अब तक 547 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं।
आगरा में कोरोनावायरस (Coronavirus ) पर निय॔त्रण दिखाने के लिये फिलाहल सैंपलिंग पर ब्रेक लगा दिया है जिनके परिवार में कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive ) मरीजों की मौत हो चुकी है उनका भो सेंपल नहीं लिया गया । लोग हैरान है ये क्या हो रहा आकड़ों को कम करने के लिये सैंपलिंग प्रक्रिया ही शिथिल कर दी गयी है ।
कोरोना के संक्रमण पर ब्रेक लगाने के लिए सैंपल लेने पर भी सख्ती कर दी है। इससे पिछले दिनों से 200 से कम सैंपल लिए गये हैं, इसमें भी अधिकांश सैंपल हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज के हैं। इससे कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं।
अप्रैल के अंतिम सप्ताह से कोरोनावायरस (Coronavirus ) के पॉजिटिव केस तेजी से बढे, एक दिन में 450 से 500 तक सैंपल लिए गए। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वालों के भी सैंपल लिए गए। इससे एक दिन में कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive ) के 50 केस तक आए। लखनऊ से टीम आने के बाद हर तरफ सख्ती की गई, लॉकडाउन की तरह से ही सैंपल लेने में सख्ती की गई। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल नहीं लिए गए। इससे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम होने लगी है, सैंपल लेने के बाद कहां भेजे जा रहे हैं, यह रिकॉर्ड भी साझा नहीं किया जा रहा है। थाना ताजगंज में एक परिवार के तीन सदस्यों की कोरोना से मौतों के बाद भी अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के बाकी सदस्यों को क्वॉरेंटाइन नहीं किया है।