आगरा में मंगलवार को 12 और कोरोना संक्रमित मिले। अब कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive ) 830 हो गये है । जबकि 30 सक्रमितों की मौत भी हो चुकी है। जेल अधिकारियों नाराजगी के बाद जेल कैदियों के सैंपल की जांच रिपोर्ट 5 दिन बाद आ गयी है ।इसमें आगरा जिला कारागार (Agra District Jail ) में तीन कैदी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive ) पाये गये है अभी कई की रिपोर्ट आना बाकी है ।
जिला जेल (Agra District Jail ) में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से हड़कम्प मच गया है। जिला जेल(Agra District Jail ) में तीन और बंदी कोरोना संक्रमित (Corona Positive ) हो गए हैं। यह तीनों चार दिन पहले मृत कोरोना संक्रमित बंदी के संपर्क में आए थे। मंगलवार सुबह आगरा की आगरा सेंट्रल जेल के बाद अब जिला जेल में भी तीन कैदी कोरोना पॉजीटिव होने की खबर आई है। जेल अधिकारियों के अनुसार जिला जेल स्टाफ और कैदी सहित नौ लोगों के सैम्पल भेजे गए थे। सूत्रों के अनुसार तीन क़ैदियों के पॉजीटिव पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आने वाले लगभग 25 कैदियों को जेल में ही , क्वारंटीन किया गया है।बंदियों की कोरोना पॉजिटिव सोमवार रात को आई थी। जेल प्रशासन ने तीनों बंदियों सहित 28 को क्वारंटीन कर दिया है। अब तक आगरा की जेलों में दो बंदियों की मौत हो चुकी है। वहीं आगरा सेंट्रल जेल में भी दस बंदी पॉजिटिव आए हैं।
बता दें कि जिला जेल के संक्रमित बंदी की एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हुई थी। वह उल्टी दस्त से पीड़ित था और 13 मई को बंदी ने दम तोड़ दिया था। कोरोना की रिपोर्ट शुक्रवार को आई थी।संक्रमित बंदी बसई जगनेर, थाना क्षेत्र के गढ़ी मोहन गांव का निवासी था। उसे विगत 16 मार्च को जिला कारागार में दाखिल किया गया था। उसके खिलाफ 1982 में मारपीट और जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज हुआ था।
न्यू आगरा के नगला पदी क्षेत्र की एक सप्ताह से होम क्वारंटीन गर्भवती महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे अपने साथ ले गयी। गर्भवती महिला को एक सप्ताह से बुखार और जुकाम के साथ गले में दर्द था। इसके चलते वह घर पर ही अलग कमरे में रह रही थी। दवा लेने के बाद भी बुखार कम नहीं होने पर परिवार के लोगों को उसे कोरोना वायरस से संक्रमित होने का शक हुआ। महिला का कोरोना सैंपल कराने के साथ ही उसे होम क्वारंटीन किया हुआ था। मंगलवार को महिला को स्वास्थ्य विभाग ने उसके पॉजीटिव होने की जानकारी दी। दोपहर में स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस टीम अपने साथ आकर ले गयी।
ताजगंज में दस दिन में एक ही परिवार के दो कोरोना संक्रमित समेत तीन लाेगों की मौत के बाद से क्वारंटीन परिवार के 11 सदस्यों के स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लिए हैं।परिवार के लोग एक सप्ताह से क्वारंटीन थे। लापरवाह स्वास्थ्य विभाग ने उनका कोरोना टेस्ट कराने को सैंपल नही लिया था।