Monday, April 21, 2025

Crime, Haryana, Law, News, Politics, Uttar Pradesh

गंदी भाषा में आपत्तिजनक ट्वीट्स करने वाला हरियाणा कांग्रेस का नेता पंकज पूनिया गिरफ्तार

हद दर्जे की गंदी भाषा में लगातार कई आपत्तिजनक ट्वीट्स को लेकर विवादों में घिरे हरियाणा , का नेता (Haryana Congress leader Pankaj Punia) पंकज पूनिया (Pankaj Punia Arrested )को करनाल से गिरफ्तार कर लिया गया है।

हरियाणा ( कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव पंकज पूनिया की सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए अभद्र बयान के मामले में मुश्किलें बढ़ गई हैं। मधुबन थाना पुलिस ने लिखित शिकायत मिलने के बाद एसपी के आदेश पर मामला दर्ज कर पूनिया को गिरफ्तार कर लिया है (Pankaj Punia Arrested ) ।गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। ट्वीट्स में एक समुदाय विशेष और उसके ईश्वर के उल्लेख को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। यूपी में जारी बस पॉलिटिक्स पर भी उन्होंने कई सारे ट्वीट्स किए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी गिरफ्तारी की मांग उठी।

दरअसल, सोशल मीडिया पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव पंकज पूनिया ने अभद्र टिप्पणी की थी, जिसे लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित हिंदू समाज के लोगों ने सदर थाने में पहुंचकर पूनिया के खिलाफ लिखित शिकायत दी। इसके साथ ही उन्होंने सिविल लाइन थाना में भी इसकी शिकायत दी। इसके बाद मधुबन थाना पुलिस ने एसपी के आदेश पर मामला दर्जकर आरोपी पूनिया को गिरफ्तार (Pankaj Punia Arrested ) कर लिया।
सदर थाने में शिकायत देने पहुंचे विजय शर्मा, ललित अरोड़ा, आकाश घेरा, जुगल भाटिया, विवेक लंबा आदि ने बताया कि पंकज ने जिस शब्दावली का प्रयोग किया है, उससे नहीं लगता कि वह ‘हिंदू’ हैं। पूनिया ने इस ट्वीट से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

उन्होंने कहा कि इस ट्वीट को लेकर सोनिया गांधी व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा को खुला पत्र लिखकर पूछा जा रहा है कि पूनिया ने जो ट्वीट किया है, वह कांग्रेस पार्टी का आधिकारिक बयान है या नहीं।

उनका कहना था कि पूनिया ने ट्वीट कर अपनी खराब मानसिकता को उजागर किया है। यदि वह सोच रहे हैं कि माफी मांग कर बच सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं होगा। माफी मांगने के बाद भी उन्हें हिंदू धर्म में वापसी करनी होगी और उनका शुद्धिकरण किया जाएगा तभी उनको हिंदू धर्म में शामिल किया जाएगा।

उधर, इस मामले में पंकज पूनिया का कहना है कि उन्होंने जो ट्वीट किया है वह किसी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं किया। यह ट्वीट ट्विटर से हटा दिया, फिर माफीनामा लिखकर भी उस पर डाल दिया है। एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि विवेक लांबा की शिकायत पर मधुबन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी पूनिया को गिरफ्तार कर लिया है।

पंकज पूनिया के खिलाफ बुधवार को लखनऊ के हजरतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने ट्विटर पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन कानून (आईटी ऐक्ट) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी साइबर सेल के उपनिरीक्षक सुरेश गिरि ने दर्ज कराई है। गिरि ने अपनी शिकायत में कहा कि सोशल मीडिया की निगरानी के दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता का ट्वीट देखा, जिसमें एक समुदाय विशेष और उसके ईश्वर का उल्लेख था। इसकी वजह से राजनीतिक एवं धार्मिक संघर्ष बढ़ने की आशंका थी और इससे हालात विस्फोटक बन गए।वहीं, दूसरी ओर विवादित ट्वीट को पंकज पुनिया ने ट्विटर से हटा दिया है। विवादित ट्वीट को लेकर लोगों में आक्रोश है। लोग ट्विटर पर #अरेस्टपंकजपुनिया पर प्रतिक्रिया देने के साथ गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। #अरेस्टपंकजपुनिया ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels