Monday, April 21, 2025

Delhi, Health, News

ढाई घंटे में 4 लाख से ज्यादा लोगों ने रेल टिकट बुक किये; कल से देश के 1.7 लाख सीएससी  से भी टिकट मिलेंगे

रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ( Railway Minister Piyush Goyal)  ने गुरुवार को बड़ा एलान किया, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह समय भारत को सामान्य स्थिति की ओर ले जाने का है। हम जल्द ही और ट्रेनों के शुरू होने की घोषणा करेंगे। इतना ही नहीं, भारतीय रेलवे( Indian Railways ) टिकटों की ऑफलाइन बुकिंग भी शुरू करने जा रहा है। 22 मई से यह सुविधा देश के लगभग 1.7 लाख सेवा केंद्रों यानि कॉमन सर्विस सेंटर्स (सीएससी) पर उपलब्ध होगी।

() संकट और के बीच रेलवे ( ) 1 जून से 200 ट्रेनों की शुरुआत करेगा। गुरुवार को 10 बजे से इनके लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई। महज 2.30 घंटे में 4 लाख से ज्यादा लोगों ने टिकट बुक करा लिया। अब रेलवे ने कल यानी शुक्रवार 22 मई से ऑफलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा देने का ऐलान किया है। 76 ट्रेनों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की शुरुआत गुरुवार सुबह 10 बजे से कर दी गई है। इस बीच ( ) पर टिकट बुकिंग की शुरुआत होने के 3 घंटे के भीतर ही 1.79 लाख टिकटों की बुकिंग की जा चुकी है। वहीं इन टिकटों पर 4 लाख 233 हजार से ज्यादा यात्री सफर करेंगे।
रेल मंत्री पीयूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal)  ने कहा कि स्टेशनों पर टिकट काउंटर पर भी दो-तीन दिन में टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी। मौजूदा समय में यात्रियों को रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर्स पर टिकट नहीं मिल रहे हैं।पीयूष गोयल ने (  Piyush Goyal) कहा कि  हम अध्ययन कर रहे हैं और दिशा-निर्देश तैयार किए जा रहे हैं।
कॉमन सर्विस सेंटर ग्रामीण और दूरस्थ स्थानों पर सरकार की ई-सेवाओं को उपलब्ध कराने वाले केंद्र हैं। ये सेंटर उन स्थानों पर होते हैं जहां कम्प्यूटरों और इंटरनेट की उपलब्धता बहुत कम है या नहीं है।
एक जून से चलने वाली ट्रेनों की बुकिंग शुरू होते ही फुल भी हो गई। रेलवे ने बताया कि पहले सेट की 73 स्पेशल ट्रेनों के लिए दो घंटे में 1 लाख 49 हजार 025 टिकट बुक हुए। अगले 2.30 घंटे में ही यह आंकड़ा 4 लाख से ज्यादा पहुंच गया। सारी एक हफ्ते के लिए फुल हो गईं। सभी में 100 से ज्यादा वेटिंग के टिकट भी बन गए।
रेलवे ने बुधवार को उन 100 जोड़ी यात्री ट्रेन की सूची जारी की जिनका परिचालन एक जून से होगा। इनमें दूरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी लोकप्रिय ट्रेनें भी शामिल हैं। इससे पहले जारी एक बयान में रेलवे ने कहा था कि ये ट्रेनें पूरी तरह से वातानुकूलित होंगी। किंतु बुधवार को उसने कहा कि इन ट्रेनों में एसी और गैर एसी, दोनों तरह के कोच होंगे जो पूरी तरह से आरक्षित होंगे।

रेलवे ने कहा कि सामान्य श्रेणी के यान भी पूरी तरह से बैठने के लिए आरक्षित होंगे। इन ट्रेनों में कोई भी कोच अनारक्षित नहीं होगा। इन ट्रेनों का किराया सामान्य होगा। आरक्षित सामान्य कोच के लिए दूसरी श्रेणी की बैठने वाली सीट का किराया लिया जाएगा।

रेलवे ने कहा कि इन ट्रेनों में सभी यात्रियों को सीट उपलब्ध कराई जाएगी तथा इन ट्रेनों का संचालन एक जून से शुरू होगा। इनके लिए आरक्षण शुरू हो चुका है। रेलवे ने कहा कि इन ट्रेनों के लिए ई टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल एप से ही जारी किए जाएंगे। इनके लिए आरक्षण केंद्रों या रेलवे स्टेशनों से कोई टिकट जारी नहीं की जाएगी।

देशभर में रेलवे की 12 हजार यात्री ट्रेनें जनता कर्फ्यू के दिन यानी 22 मार्च से ही बंद कर दी गई थीं। इसके अलावा रेलवे ने पिछले दिनों 30 जून तक के लिए बुक हुए सभी टिकट कैंसल कर यात्रियों को रिफंड भी दे दिया था। इसका मतलब है कि ट्रेनों का परिचालन सामान्य होने में अभी वक्त लगेगा।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels