जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) के कुलगाम (Kulgam Encounter) में भारतीय सेना ( Indian Army ) को एक बड़ी कामयाबी मिली है। इस दौरान सुरक्षा बलों ने दो खूंखार आतंकवादियों को मार गिराया है। सुबह से ही आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही थी।
जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) के कुलगाम में हुए एक मुठभेड़ (Kulgam Encounter) में सुरक्षकर्मियों ने इस्लामिक स्टेट से प्रेरित आतंकवादी संगठन आईएसजेके (इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू एंड कश्मीर) के दो आतंकवादियों ( terrorists ) को मार गिराया है। कुलगाम, नॉर्थ कश्मीर में आता है।
आतंकियों की पहचान आदिल अहमद वानी उर्भ अबु इब्राहिम और शाहहीन बाशिर थोकेर के रूप में हुई है। सूत्रों ने बाताया कि दोनों आतंकवादी आईएसजेके से जुड़े हुए थे। दोनों आतंकी कश्मीर के शोपियां जिले के रहने वाले थे। वानी 12 सितंबर 2017 से एक्टिव था तो थोकेर पिछले साल 15 अगस्त को आतंकी संगठन में शामिल हुआ था। सूत्रों ने बताया कि थोके लश्कर ए तैयबा को छोड़कर आईएसजेके में शामिल हुआ था।
आधिकरिक सूत्रों के मुताबिक कुलगाम जिले (Kulgam Encounter) के खुर हाजीपोरा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने सुबह अभियान शुरू किया।
इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं। दोनों पक्षों के बीच चली इस मुठभेड़ (Kulgam Encounter) में दो आतंकवादी मारे गए।
उन्होंने बताया कि किसी प्रकार के प्रदर्शन को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को आसपास के इलाकों में तैनात किया गया है। इस बीच गलियों में उतर आए बहुत से ग्रामीण, विशेषकर युवकों की उस समय सुरक्षा बलों से झड़प हो गई। सुरक्षा बल के जवानों ने उन्हें मुठभेड़ स्थल की ओर बढ़ने से रोक दिया।
(Kulgam Encounter) जम्मू-कश्मीर पुलिस को कुलगाम के मंजगाम इलाके में पुलिस को आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली। जिसके बाद 34 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और कुलगाम पुलिस ने साथ मिलकर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इलाके में 2 से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की संभावना के उपरांत अभी तक दो आतंकवादियोंको मार गिराने में सफलता मिली है।
सुरक्षाबलों ने रविवार को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों की मदद करने वाले चार साथियों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार लोगों की पहचान वसीम गनी, फारूक अहमद डार, मोहम्मद यासीन और अजहरुदीन मीर के रूप में की गई। जम्मू कश्मीर पुलिस की तरफ से बताया गया कि बडगाम में सुरक्षाबलों और पुलिस ने मिलकर लश्कर आतंकियों के मददगार इन चार साथियों के पास हथियार और गोला बारुद बरामद किए गए हैं।