आगरा में कोरोना वायरस से संक्रमित ( COVID+ve) मरीजों का ग्राफ लगातार ऊपर बढ़ रहा है।स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन के बाद अब एक और अस्पताल संचालक स्त्री रोग विशेषज्ञ का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया है।
आगरा में अनलॉक एक में तीन दिन में चार मरीज अब तक दम तोड़ चुके हैं। गुरुवार को 13 नए संक्रमित ( COVID+ve) मिलने से अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 939 हो गया। अब तक कुल 803 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं 81 संक्रमित भर्ती हैं।
प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन के बाद अब एक और डॉक्टर दंपती पर कोरोना वायरस का साया है। स्त्री रोग विशेषज्ञ पत्नी कोरोना पॉजिटिव ( Corona Positive ) हैं और उनके पति भी संदिग्ध हैं। इससे यह साफ है कि कोरोना वायरस का खतरा कम होने की बजाय बढ़ ही रहा है। न्यूरो सर्जन के अलावा ये डॉक्टर दंपती भी इलाज कराने के लिए मेदांता अस्पताल पहुंच चुके हैं।पुरानी विजय नगर कॉलोनी क्षेत्र के नामचीन अस्पताल संचालक स्त्री रोग विशेषज्ञ का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया है। उनके डॉक्टर पति का भी कोरोना टेस्ट हुआ है, हालांकि वह स्थानीय स्तर पर न होने से रिपोर्ट अभी साफ नहीं है।
एसएन मेडिकल कॉलेज (SN Medical College Agra ) में 69 साल के कोरोना संक्रमित ( COVID+ve) मरीज को सांस लेने में भर्ती किया गया, उन्हें कई अन्य बीमारियां भी थीं। यहां उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई और मौत हो गई। वहीं, 60 साल के न्यू आगरा निवासी मरीज को भी एसएन में भर्ती किया गया था, इन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। इनकी भी मौत हो गई। इस तरह कोरोना संक्रमित 47 मरीजों की मौत हो चुकी है।

रामबाग क्षेत्र निवासी 22 साल की महिला का टीबी का इलाज चल रहा था। सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती किया गया, इसमें कोरोना की पुष्टि हुई है। पेट संबंधी समस्या होने पर 61 साल के टेढ़ी बगिया निवासी मरीज को एसएन मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में भर्ती किया गया। कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। सांस संबंधी समस्या होने पर 57 साल के मलपुरा निवासी मरीज की जांच कराई गई, इसमें कोरोना की पुष्टि हुई है। फ्रैक्चर होने पर 28 साल की शाहगंज निवासी महिला को एसएन इमरजेंसी में भर्ती किया गया था, इनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। नरीपुरा निवासी 65 साल के गुर्दा रोगी के सैंपल लिए गए ,रिपोर्ट पॉजिटिव ( COVID+ve) आयी है। सांस लेने में परेशानी होने पर गोबर चौकी निवासी 50 साल के मरीज के सैंपल लिए गए, इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 54 साल के अछनेरा निवासी 52 साल के एत्मादपुर निवासी मरीज, 30 साल के दयालबाग निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 17 साल के शाहगंज निवासी युवक को एसएन इमरजेंसी में भर्ती किया गया। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 43 साल के देवरी रोड निवासी मरीज, 37 साल के कमला नगर निवासी युवक, 36 साल के बिचपुरी निवासी मरीज को सांस लेने में परेशानी होने पर सैंपल लिए गए। इन सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।