आगरा( AGRA) में कोरोना का कहर लगातार जान ले रहा है, अब तक 50 संक्रमितों की ( Corona+ve ) मौत हो चुकी है ।प्रतिदिन एक संक्रमित की मौत हो रही है। मरीजों की मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।शनिवार को जिले में 12 नए संक्रमित भी मिले हैं। इससे अब कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 966 हो गया है।
एत्मादपुर और शमसाबाद कस्बे दो की मौत के बाद जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव ( Corona+ve ) आई है। सैंपल की जांच रिपोर्ट आने से पहले ही एक पुरुष और महिला की मौत हो गयी ।शहर के हरीपर्वत इलाके के निवासी 62 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की एसएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SN Medical College Agra ) में शनिवार को मौत हो गई।
शनिवार को जिले में 12 नए संक्रमित भी मिले हैं। इससे अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 966 हो गया है। वहीं आज दो मरीज डिस्चार्ज भी हुए, जिसके बाद डिस्चार्ज हो चुके लोगों की संख्या 813 हो गई है। फिलहाल जिले में कोरोना के 95 सक्रिय मरीज हैं।
अनलॉक-1 शुरू होने के बाद आगरा में जहां एक तरफ कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बढ़ा है, वहीं चार दिन में 12 कंटेनमेंट जोन बढ़ाए गए हैं। अब शहर में 38 कंटेनमेंट जोन हैं, जबकि देहात में 15 नए जोन बने हैं। सभी 53 जगहों पर 250 से 500 मीटर के क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर वहां रहने वालों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
शमसाबाद कस्बे के मोहल्ला निवासी सुभाष चंद्र गुप्ता की पत्नी गीता गुप्ता उम्र 45 वर्ष को बीपी और शुगर की बीमारी थी। करीब चार दिन पहले हुई बारिश के दौरान उन्हें हल्का बुखार आ गया था। वे पत्नी को लेकर डाक्टर के पास गए थे। डॉक्टर ने कोरोना की जांच को कहा। इस पर उन्होंने प्राइवेट लैब से जांच कराई। गुरुवार सुबह इलाज के दौरान गीता की मृत्यु हो गई। शनिवार को उनकी जांच रिपोर्ट पाजीटिव (Corona+ve )आई है। महिला के 3 बच्चे हैं। जबकि परिवारीजन अलग-अलग मकानों में रहते हैं। मृतका के परिवार को होम क्वारंटीन किया गया है।
एत्मादपुर कस्बे में एक व्यक्ति की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।इससे कस्बे में हड़कंप की स्थिति है।हालांकि प्रशासनिक स्तर पर अभी इस मौत की पुष्टि नहीं की गई है। कस्बे में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।
आगरा में संक्रमित दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के निजी अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं, वहां कोरोना की पुष्टि हो रही है। इन्हें स्थानीय स्तर पर तैयार की जा रही कोरोना संक्रमित मरीजों की सूची में शामिल नहीं किया जा रहा है।