असम (Assam) के तिनसुकिया (Tinsukia) जिले में स्थित सरकारी गैस कंपनी ऑयल इंडिया (Oil India ) बागजान (Baghjan) तेल के कुएं में आग (Baghjan Fire ) लग गई। तिनसुकिया ऑयल इंडिया लिमिटेड के गैस कुएं में लगी भीषण के आग के बारे में राज्य के पर्यावरण एवं वन मंत्री परिमल सुखाबैद्य ने बताया कि असम सरकार आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रही है। वहीं आग से आसपास के गांवों के लगभग 6 लोग घायल हो गए हैं। आग अब गांवों में फैलती जा रही है।
असम के पर्यावरण एवं वन मंत्री (Assam State Environment & Forest Minister) परिमल सुखाबैद्य ( Parimal Suklabaidya ) ने कहा ‘असम सरकार आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रही है। लेकिन आग अब तेजी से गांवों में फैल रही है, जिससे गांवों के लगभग 6 लोग घायल हो गए हैं।’ इस बीच सर्बानंद सोनोवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मसले पर बात की है। सीएम का कहना है कि आग पर काबून पाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है। वहीं, जानकारों का कहना है कि यह आग इतनी भयंकर है कि इसे काबू पाने में करीब एक महीना लग सकता है।
असम के तिनसुकिया जिले में स्थित बागजान (Baghjan) तेल के कुएं से पिछले 14 दिन से अनियंत्रित तरीके से गैस का रिसाव हो रहा था। ऑयल इंडिया लिमिटेड के तेल कुएं में लगी आग इतनी भीषण (Baghjan Fire ) है कि उसकी लपटें 30 किलोमीटर से भी ज्यादा दूर से देखी जा सकती हैं, कई मीटर की ऊंचाई तक धुएं का गुब्बार उठ रहा है।
कुएं की आग बुझाने में जुटे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) का एक दमकलकर्मी बुरी तरह घायल हो गया है।
डिब्रू-साईखोवा राष्ट्रीय उद्यान के पास स्थित इस कुएं में दोपहर में विस्फोट हुआ, जिसके बाद आसपास के पूरे इलाके को काले धुएं की चादर ने ढंक लिया। आग लगने के बाद वहां आसपास लोगों ने प्रदर्शन किया, क्योंकि कोविड-19 संकट से जूझ रहे लोगों के लिए जीविका का संकट खड़ा हो गया है। जिला प्रशासन ने प्राकृतिक गैस के रिसाव और उसके प्रभावों को देखते हुए आसपास रहने वाले हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।
ऑयल इंडिया (Oil India ) ने कहा कि कुएं के आसपास हो रहे प्रदर्शनों को देखते हुए मुख्य सचिव और तिनसुकिया जिला प्रशासन से कानून-व्यवस्था बनाए रखने का अनुरोध किया गया है, ताकि विशेषज्ञ वहां तक पहुंच सकें और कुएं को नियंत्रित करने का अभियान शुरू कर सकें। ऑयल इंडिया और ओएनजीसी के कर्मचारियों को वहां से हटाया जा रहा है। हालात सामान्य होने के बाद सिंगापुर की फर्म ‘अलर्ट डिजास्टर कंट्रोल’ के विशेषज्ञ और सरकारी कंपनी के विशेषज्ञ मौके पर पहुंचेंगे।
While the clearing operations were on at the well site, the well caught fire.There is no casualty reported. Fire tenders are at the site controlling the spread of fire. There r violent protests around the well site. Once the situation is normal, the experts will move to the site. pic.twitter.com/HaCgLGeQtr
— Oil India Limited (@OilIndiaLimited) June 9, 2020