आगरा( AGRA) में कोरोना का कहर लगातार जान ले रहा है, स्थिति अब चिंताजनक हो गयी है। अब तक 55 संक्रमितों की ( Corona+ve ) मौत हो चुकी है ।आगरा में कोरोना संक्रमण ( COVID+ve) का आंकड़ा अब 1000 पार पहुंच गया है। प्रतिदिन एक -दो संक्रमित की मौत हो रही है ।मरीजों की मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को जिले में 8 नए संक्रमित भी मिले हैं। इससे अब कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1003 हो गया है। बुधवार रात आई रिपोर्ट के अनुसार एक और संक्रमित मौत हो गयी है।। अब मृतक संख्या 55 पर आ चुकी है।
आगरा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का ग्राफ लगातार ऊपर बढ़ रहा है।।कोरोना संक्रमण( COVID+ve) का आंकड़ा अब एक हजार पार पहुंच गया है। तीन लोग स्वस्थ होकर घर लौटने से अब तक ठीक होने वाले लोगोंं की संख्या 825 हो चुकी है। वर्तमान में 120 एक्टिव केस हैं। बुधवार तक 15714 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इससे पहले मंगलवार रात तक ताजनगरी में कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए थे।
उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक चार लाख चार हजार 637 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। प्रदेश का कोरोना पॉजिटिविटी रेट 2.87 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि बुधवार को कुल 277 कोरोना ( COVID+ve) के नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में इस समय 4318 एक्टिव केस हैं जिसमें से 6971 लोग पूरी तरह डिस्चार्ज होकर जा चुके हैं। संक्रमण( COVID+ve) के कारण अब तक 321 मौतें हो चुकी हैं।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को 13264 कोरोना मामलों की जांच हुई जो कि अब तक सबसे ज्यादा है। वहीं, प्रवासी मजदूरों व कामगारों को आशा वर्कर्स की मदद से ट्रैक किया जा रहा है। अभी तक कुल 14 लाख 72 हजार 520 मजदूरों की ट्रैकिंग हो चुकी है।
(AGRA COVID +ve)