कोरोना वायरस संक्रमण से इलाज के लिए सरकार लगातार लोगों को जागरूक कर रही है। उसके बावजूद भी कुछ लोग अंधविश्वास के चक्कर में पड़ जा रहे हैं। मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh ) के रतलाम (Ratlam) में कुछ अंधविश्वासी लोग कोरोना के लक्षण दिखने के बाद इलाज करवाने के लिए एक तांत्रिक के पास जाते थे। कोरोना वायरस से से 4 जून को तांत्रिक की मौत हो गई है।तांत्रिक बड़ी संख्या लोगों में संक्रमित कर गया उसके बाद इलाज कराने गए लोगों की रिपोर्ट भी दनादना कोरोना पॉजिटिव आ रही है। अब रतलाम शहर में हड़कंप मचा हुआ है 24लोगों कोरोना पाॅजोटिव ( Corona+ve ) की पुष्टि हो चुकी है ।
रतलाम (Ratlam) के नयापुरा इलाके में रहने वाला तांत्रिक असलम (Aslam) बाबा लोगों का हाथ चूम कर इलाज करता था। अंधविश्वास के चक्कर में पड़ कर शहर के लोग उसके पास इलाज करवाने जाते थे।तांत्रिक असलम बाबा खुद कोरोना से संक्रमित था, उसके बाद भी वह लोगों से मिलता रहा था। 4 जून को तांत्रिक असलम बाबा की मौत हो गई। तांत्रिक के संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट अब कोरोना पॉजिटिव आ रही है।
जानकारी के अनुसार तांत्रिक असलम बाबा हाथ चूम कर कोरोना का इलाज करता था। प्रशासन द्वारा जागरूकता चलाए जाने के बाद भी स्थानीय लोग असलम से इलाज कराने जाते थे। वह तंत्र-मंत्र के जरिए कोरोना भगाने का दावा करता था। 4 जून को बाबा की कोरोना से मौत हुई, उसके बाद इसके संपर्क में आए लोगों की पड़ताल शुरू की गई, जिसमें से 7 जून को 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
स्थानीय अखबार की रिपोर्ट के अनुसार बाबा के संपर्क में आए 24 लोगों की रिपोर्ट अब तक कोरोना पॉजिटिव आई है।रतलाम (Ratlam) के जिला प्रशासन ने 29 बाबाओं को क्वारंटीन भी किया है। दरअसल, मंगलवार रात रतलाम शहर में 24 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। 24 में से 13 लोग नयापुरा इलाके के थे, जो तांत्रिक के संपर्क में आए थे। तांत्रिक के संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नयापुरा इलाके में खलबली मची हुई है।