आगरा( AGRA) में कोरोना वायरस के कहर के कहर के बीच में रविवार को जहरीली गैस (poisonous gas) तीन लोगों के लिए जानलेवा बन गई। यहां कुंआ( well) में जहरीली गैस ने तीन युवकों की जान ले ली। तीनों कुआं का कचरा साफ करने उतरे थे।
आगरा ( AGRA) के सैंया क्षेत्र के ग्राम सौंरा में रविवार की सुबह पुराने कुएं की सफाई (Cleaning Well) करने उतरे युवक भोलू (22), पप्पू (22) और लखन (17) की जहरीली गैस (poisonous gas) की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित परिजनों ने शवों को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। बवाल बढ़ता देखकर कई थानों की फोर्स बुला ली गई।
करीब चार घंटे बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर जबरन शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घरवाले पूर्व में पानी निकासी के विवाद में शामिल लोगों पर युवकों की हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग कर रहे थे। एसपीआरए पश्चिमी ने बताया कि परिजनों की तहरीर ले ली गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ग्राम सौंरा में सुबह करीब सात बजे गांव के ही तीन युवक भोलू पुत्र हाकिम सिंह, पप्पू पुत्र हरिश्चंद्र और लखन पुत्र बदन सिंह कुएं की सफाई करने रस्सी के सहारे उतर रहे थे। अचानक एक-एक कर तीनों युवक कुएं में गिर पड़े। कुएं में जहरीली गैस (poisonous gas) की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से रस्सी डालकर कुएं से तीनों युवकों को निकाला। इनमें भोलू व लखन की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि पप्पू को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। जहां से उसे एसएन इमरजेंसी रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। तीनों युवकों की मौत से गांव में कोहराम मच गया।
परिजनों ने दोनों मृतक युवकों भोलू व लखन के शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। परिजन पुलिस की कोई बात सुनने को तैयार नहीं थे। पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया। तीनों युवकों के परिजन घटना के लिए गांव के ही दूसरे पक्ष को जिम्मेदार मान रहे थे। पुलिस के समझाने पर दोपहर तक जब लोग नहीं मानें, तो दोपहर करीब 12 बजे पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर शव गाड़ी मे रखकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आगरा ( AGRA) के सैंया थाना क्षेत्र के सौरा गांव में हाकिम सिंह का कुंआ है। इसके पानी का इस्तेमाल खेतों की सिंचाई में होता था। कुछ वर्षों से यह बंद था। रविवार को सुबह हाकिम का बेटा 20 वर्षीय भोलू, गांव के 18 वर्षीय पप्पू और 19 वर्षीय लखन इस कुंआ की सफाई करने गए थे। करीब एक घंटे बाद परिवार के लोग वहां पहुंचे तो तीनों वहां नहीं दिखे। कुएं में झांककर देखा तो नीचे पड़े हुए थे। इसके बाद वहां पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। तीनों युवक गलियों के पानी को कुएं में डालने की योजना बनाई थी। इसके लिए कुएं में पड़े पत्थरों को बाहर निकलने के लिए वे उतरे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Chief minister Yogi Adityanath ) ने हादसे पर दुख जाहिर किया है। मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने जनपद आगरा में कुएं की सफाई के दौरान जहरीली गैस रिसाव से लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकाश्रितों को ₹02-02 लाख की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है।— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) June 14, 2020