आगरा( AGRA) में कोरोना का कहर लगातार जान ले रहा है, स्थिति अब चिंताजनक हो गयी है। अब तक 64 संक्रमितों की मौत ( DeathsToll 64) हो चुकी है ।राज्य मुख्यालय लखनऊ ने आगरा में 64 मौत की पुष्टि की है। आगरा में कोरोना संक्रमण ( COVID +ve) का आंकड़ा अब 1055 पहुंच गया है। प्रतिदिन एक -दो संक्रमित की मौत हो रही है ।मरीजों की मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। रविवार को जिले में 18 नए संक्रमित भी मिले हैं।
आगरा( AGRA) में एक अप्रैल से लगातार कोरोना संक्रमण के मरीज मिल रहे हैं। एक भी दिन ऐसा नहीं गया, जिसे दिन संक्रमित न मिला हो। अब स्थिति और चिंताजनक होती जा रही है, क्योंकि संक्रमितों के साथ मरने वालों के आंकड़े में भी इजाफा हो रहा है। आगरा उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा जिला बन गया है, जहां एक हजार से ज्यादा मरीज हैं। यहां सबसे ज्यादा 64 मौतें ( DeathsToll 64) हो चुकी हैं। इनमें 25 मरीजों ने 70 दिन में दम तोड़ा था। इसके बाद 33 दिनों में 39 मरीजों की जान चली गई। वहीं, जिले में 14 जून तक 1055 लोग संक्रमित मिले हैं।
उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) में पहली बार तीन मार्च को आगरा में कोरोना के पांच पॉजिटिव केस मिले। इसके 36 दिन बाद सात अप्रैल को पहली मौत 76 वर्षीय महिला की हुई। यहां से संक्रमित मृतकों की संख्या बढ़ी। 11 मई तक यह 25 हो गई।
संक्रमण फैलने के पहले 70 दिनों में 25 मरीजों ने दम तोड़ा। मई के दूसरे सप्ताह तक मृत्यु दर तीन दिन में एक मरीज थी। 12 मई से 14 जून तक 33 दिनों में 39 मरीजों की आगरा में मौत ( DeathsToll ) हो चुकी है।नए कोरोना मरीज मिलने का सिलसिला भी नहीं थम रहा है।रविवार को 18 संक्रमित मिले हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण का फैलाव अब देहात में भी हो रहा है।जिले के 10 ब्लॉक संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। खंदौली, फतेहपुर सीकरी, सैंया, बरौली अहीर, शमसाबाद, बिचपुरी, पिनाहट, अकोला, जगनेर ब्लॉक के गांवों में अब तक 44 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं।फतेहपुर सीकरी कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र में सबसे पहले 24 मरीज मिले थे। 11 मई के बाद यहां कोई नया केस नहीं मिला। लेकिन छह जून को एक नया केस मिलने के बाद बंद हो चुका कंटेनमेंट जोन यहां फिर एक्टिव हो गया है।
रविवार को लोहामंडी निवासी 25 वर्षीय गर्भवती, राजामंडी निवासी 62 वर्षीय कैंसर पीड़ित महिला में संक्रमण मिला है। गर्भवती महिला लायल में प्रसव के लिए गई थी, जबकि कैंसर पीड़ित की ओपीडी से सैंपलिंग हुई थी। वहीं शाहगंज निवासी 34 साल का युवक बुखार आने पर जांच में पॉजिटिव मिला है। बोदला निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति में फ्लू के लक्षण मिले, मलपुरा निवासी 47 वर्षीय पुरुष हेपेटाइटिस से पीड़ित होने के बाद जांच में संक्रमित मिला।
ताजगंज निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति, रामबाग निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति और लोहामंडी निवासी 30 वर्षीय महिला कोरोना संदिग्ध होने पर जांच में पुष्टि हुई है। रामबाग की 30 वर्षीय महिला, कला नगर निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित के संर्पक में आकर पॉजिटिव हो गए। अलब्तिया निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति, एत्माउद्दौला निवासी 52 वर्षीय महिला को सांस की तकलीफ पर जांच कराई। आगरा कैंट निवासी 24 वर्षीय महिला में फ्लू लक्षण पर जांच में पॉजिटिव आई।