आगरा( AGRA) में कोरोना का कहर लगातार जान ले रहा है, स्थिति अब चिंताजनक हो गयी है। अब तक 65 संक्रमितों की मौत ( DeathsToll 65) हो चुकी है । आगरा में कोरोना संक्रमण ( tests +ve) ) का आंकड़ा अब 1072 पहुंच गया है। प्रतिदिन एक -दो संक्रमित की मौत हो रही है ।संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला नहीं थमा रहा है। मरीजों की मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को जिले फतेहाबाद क्षेत्र निवासी 12 वर्षीय कोरोना संक्रमित बालिका की मौत हो गयी, 17 नए संक्रमित भी मिले हैं।
आगरा( AGRA) में एक अप्रैल से लगातार कोरोना संक्रमण के मरीज मिल रहे हैं। एक भी दिन ऐसा नहीं गया, जिसे दिन संक्रमित न मिला हो। अब स्थिति और चिंताजनक होती जा रही है, क्योंकि संक्रमितों के साथ मरने वालों के आंकड़े में भी इजाफा हो रहा है। आगरा उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा जिला बन गया है, जहां एक हजार से ज्यादा मरीज हैं। यहां सबसे ज्यादा 65 मौतें हो चुकी हैं। इनमें 25 मरीजों ने 70 दिन में दम तोड़ा था। इसके बाद 34 दिनों में 40 मरीजों की जान चली गई। वहीं, जिले में 16 जून तक 1072 लोग कोरोना संक्रमित ( tests +ve) मिले हैं।
नए कोरोना मरीजों में नई बस्ती आगरा फोर्ट क्षेत्र निवासी 31 साल की गर्भवती महिला, सिकंदरा क्षेत्र निवासी 32 वर्षीय महिला, दयालबाग क्षेत्र निवासी 64 साल बुजुर्ग, खेरागढ़ निवासी 45 साल व्यक्ति, ख्वासपुरा निवासी 58 साल के बुजुर्ग, शमसाबाद रोड गोपाल पुरा निवासी 25 साल की युवती, कमला नगर निवासी 43 साल के गुर्दा मरीज, खंदारी बाईपास निवासी 70 साल के बुजुर्ग, किनारी बाजार निवासी 65 साल के बुजुर्ग, छीपीटोला निवासी 64 साल के बुजुर्ग और 39 साल का युवक, नगला पदी निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति, पुरानी तहसील खेरागढ़ निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति, शीतला गली निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग, जगदीशपुरा लोहामंडी निवासी 54 साल के मरीज, नई आबादी लोहामंडी निवासी 27 साल की युवत, बोदला निवासी 56 साल की महिला में कोरोना ( tests +ve) की पुष्टि हुई है।
आगरा के यमुना पार क्षेत्र के सीता नगर में एक ही परिवार के 4 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। पहले एक सदस्य में कोरोना की पुष्टि हुई थी, उसके बाद 35 साल की महिला, 36 साल के पुरुष और 62 वर्षीय वृद्ध में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।