दिल्ली (DELHI ) में में चाइनीज वायरस ( ‘Chinese virus’ ) कोरोना का कहर लगातार जान ले रहा है, स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।संक्रमण के मामलों में आई तेजी कम होने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 (COVID-19 ) के 2909 नए केस दर्ज हुए हैं।इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 62 हजार 655 पहुंच गया है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 58 इस महामारी की चपेट में आकर 58 लोगों की मौत हुई है। इस तरह कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 2233 हो गई है।
वहीं एक दिन में 3589 लोग इलाज के बाद चाइनीज वायरस ( ‘Chinese virus’ ) कोरोना को मात दे चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। कुल संक्रमितों में से अभी तक 36 हजार 602 लोग कोरोना पर विजय पा चुके हैं। दिल्ली में फिलहाल कोविड-19 के 23 हजार 820 एक्टिव केसेस हैं, जिनका उपचार चल रहा है।
बुलेटिन के मुताबिक,दिल्ली (DELHI ) अस्पतालों के 13 हजार 183 बेड्स में से 6213 भरे हुए हैं जबकि 6970 खाली हैं। वहीं डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर के 5909 में से 4330 बेड खाली हैं। इसके अलावा डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के 344 में से 147 बेड खाली हैं। दिल्ली में अभी होम आइसोलेशन में 12 हजार 922 मरीज हैं।
दिल्ली सरकार ने बताया कि सोमवार को कुल 14 हजार 682 सैंपल की जांच ( COVID-test) की गई है। अभी तक दिल्ली में 3 लाख 46 हजार 696 सैंपल की जांच हो चुकी है। प्रति 10 लाख व्यक्ति 20 हजार 247 लोगों का टेस्ट किया जा रहा है।
दिल्ली डायरेक्टर जनरल (जेल) ने सोमवार को जानकारी दी है कि मंडोली जेल में बैरक साझा करने वाले 29 कैदियों में से एक की 15 जून को चाइनीज वायरस ( ‘Chinese virus’ ) से मौत हो गई थी। जिसके बाद बैरेक साझा करने वाले बाकि कैदियों की कोरोना जांच कराई गई थी। इसमें 17 कैदियों की कोरोना जांच पॉजिटिव आई है। जबकि अन्य 12 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
दिल्ली के स्वास्थ विभाग ने सोमवार को जानकारी दी कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ( Satyendra Jain) की तबीयत ठीक होने के बाद उन्हें जनरल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। उनका ऑक्सीजन स्पोर्ट भी हटा लिया गया है। सत्येंद्र जैन 17 जून को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।