जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) आंतकवाद के खिलाफ सेना का ताबड़तोड़ ऐक्शन आज भी जारी रहा , सोपोर (Sopore) में गुरुवार सुबह भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादियों ( 2 Terrorists) को मार गिराया गया है। सोपोर (Sopore) के हरदशिवा इलाके (Hardshiva area) में हुये इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों (2 Terrorists) को मार गिराया। दोनों आतंकियों के मारे जाने के बाद अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों के जवानों और पुलिस ने मोर्चा संभाल रखा है।फिलहाल मुठभेड़ जारी है।
आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सेना की 22-आरआर, पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है।जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है कि हरदशिवा इलाके में पुलिस व सुरक्षाबलों ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था। इसके बाद फायरिंग होने लगी. हालांकि आतंकियों की संख्या कितनी है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।फायरिंग होने ते बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकी ढेर हो गए हैं।हालांकि, इनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
बता दें कि हाल ही में सोपोर(Sopore) में सुरक्षाबलों ने लश्कर के आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। इस दौरान आतंकियों के चार मददगार गिरफ्तार किए गए हैं। इन सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में पता चला है कि ये सभी कई ऐप के जरिए आतंकियों के संपर्क में थे। साथ ही आतंकियों के लिए रेकी करते थे। पुलिस कई अहम पहलुओं पर जांच कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आ सकते हैं। इससे पहले 23 जून को पुलवामा (Pulwama) के बांदजू इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों (2 Terrorists) को मार गिराया था।