उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur ) के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों के क़त्ल छह दिन बाद वारदात के मुख्य आरोपी खूंखार अपराधी विकास दुबे (Vikas Dubey) का करीबी अमर दुबे (Amar Dubey) बुधवार की सुबह हमीरपुर (Hamirpur) जिले में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ( STF ) के साथ मुठभेड़़ में मारा गया। अमर दुबे(Amar Dubey) हमीरपुर (Hamirpur) के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के इंगोहटा मार्ग पर एक मुठभेड़ में मारा गया है।
जिले की पुलिस ने तड़के करीब चार बजे मार अमर को ढेर किया।वह कानपुर के चौबेपुर के विकरू गांव में हुए शूटआउट में शामिल था और विकास का राइट हैंड कहा जाता था। पुलिस ने अमर पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। दूसरी ओर विकास के साले ज्ञानेंद्र प्रकाश को मध्यप्रदेश के शहडोल से हिरासत में लिया गया है।कानपुर शूटआउट की एफआईआर में अमर दुबे (Amar Dubey) का नाम 14वें नंबर पर और वॉन्टेड अपराधियों की लिस्ट में पहले नंबर पर था। अमर ने बदमाशों के साथ बिल्हौर के सीओ देवेंद्र मिश्र की हत्या की थी। अमर और उसके साथी मिश्र को घसीटकर विकास दुबे के मामा प्रेम कुमार पांडे के घर में ले गए और गोलियों से भून दिया। धारदार हथियार से भी वार किए थे। प्रेम कुमार पांडे पहले ही एनकाउंटर में मारा जा चुका है।

कानपुर के विकरू गांव में 2 जुलाई को विकास दुबे गैंग ने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी थी। हमले में 8 पुलिसकर्मियों की जान चली गई। एसटीएफ और उत्तर प्रदेश पुलिस की टीमें विकास और उसके साथियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं। विकास अपने गुर्गों के साथ मंगलवार को फरीदाबाद के एक होटल में पहुंचा था। वह किसी और के जरिए पेमेंट करवाना चाहता था, लेकिन होटल के स्टाफ ने कहा कि पेमेंट करने वाले की आईडी देनी पड़ेगी।फरीदाबाद के बड़खल मोड़ स्थित ओयो होटल के सीसीटीवी में कैद संदिग्ध को पुलिस विकास दुबे ही मान रही है।
फरीदाबाद पुलिस ने पड़ोसी जिलों को भी यही फुटेज भेज कर विकास की सूचना दी। गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर केके राव ने अपने ऑफिशियल ग्रुप पर इस फुटेज को डालते हुए सभी अधीनस्थों को आदेश दिया कि विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए वह सतर्क हो जाएं।
विकास लंगड़ा कर चल रहा था, इसलिए आस-पास के लोगों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने होटल पहुंचकर विकास के कुछ साथियों को पकड़ लिया, लेकिन विकास फरार हो गया। इसके बाद आस-पास के इलाकों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया। ऐसा शक है कि विकास के पास पर्सनल गाड़ी नहीं है, वह टैक्सी या ऑटो में मूवमेंट कर रहा है।