आगरा( AGRA) के सिकंदरा( Sikandra ) क्षेत्र में गुरुद्वारे के पास मंगलवार देर रात दुकानों के सामने फुटपाथ पर सो रहे सात लोगों पर अनियंत्रित होकर कंटेनर चढ़ गया। इस हादसे में पांच की मौत ( Five Killed) हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है। दोनों को एसएन मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।
गुरुद्वारे के पास हादसा देर रात लगभग ढाई बजे हुआ है। आगरा-दिल्ली हाईवे पर आगरा से मथुरा की ओर एक कंटेनर जा रहा था। गुरुद्वारा गुरु के ताल से रेनबो हॉस्पिटल के बीच सड़क हल्की घुमावदार है। यहीं पर कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी दुकानों के बाहर फुटपाथ पर सो रहे लोगों के ऊपर चढ़ गया। इस जगह पर सात लोग सोए थे। इनमें से पांच ने मौके पर ही दम तोड़( Five Killed) दिया।हादसे के समय मौजूद लोगों ने बताया कि कंटेनर तेज रफ्तार में था।करीब 25 मीटर तक जाने के बाद कंटेनर की स्पीड कम हुई। इस हादसे में दो खम्भे भी टूट गए। उस समय पटिया पर 50-60 लोग सो रहे थे। हादसे के बाद चालक कन्टेनर को सिकंदरा की ओर ले गया।मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। घायलों में एक आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 16 और दूसरा शाहगंज का रहने वाला है। पुलिस उनके बारे में पता कर रही है। हादसे के बाद पुलिस ने कंटेनर चालक और क्लीनर को पकड़ लिया है। ट्रक कानपुर से आया था, पुलिस मरने वालों की पहचान करने के प्रयास कर रही है।जानकारी करने पर पता चला है कि मरने वाले सभी लोग कबाड़ बीनने वाले हैं और रात को फुटपाथ पर सो रहे थे,तभी ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौत पांच की ( Five Killed) हो गई।