उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur ) के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों के क़त्ल के आठ दिन बाद वारदात के मुख्य आरोपी खूंखार अपराधी विकास दुबे (Vikas Dubey) मध्यप्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में गुरुवार को आत्मसमर्पण के बाद शुक्रवार की सुबह आज उसे यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया, विकास दुबे को 4 गोलियां लगने की बात सामने आ रही है।3 गोली सीने में लगी थी और एक हाथ में। कानपुर से लगे भौती में एनकाउंटर हुआ है। कानपुर रेंज के आईजी ने विकास के मारे जाने की पुष्टि की।विकास को गुरुवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद यूपी एसटीएफ उसे कानपुर ला रही थी।
उसको 4 गोलियां लगी थीं। 3 गोली सीने में लगी थी और एक हाथ में।मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आरबी कमल ने बताया कि विकास दुबे को हैलट अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था। डॉक्टरों को उसके शरीर में चार गोलियां मिली हैं। डॉ. आरबी कमल ने बताया कि तीन गोलियां विकास दुबे के सीने में और एक गोली उसके हाथ में लगी है, जिसके कारण उसकी मौत हुई।खूंखार अपराधी विकास दुबे कानपुर के चौबेपुर के विकरू गांव में डीएसपी सहित आठ पुलिसवालों की हत्या करने वाले पांच लाख के इनामी और यूपी के मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे (Vikas Dubey) को बृहस्पतिवार सुबह बेहद नाटकीय तरीके से उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर से गिरफ्तार किया गया। वारदात के बाद से फरार विकास यूपी, दिल्ली, हरियाणा और मध्य प्रदेश पुलिस को चकमा देकर दर्शन करने मंदिर पहुंचा था। गिरफ्तारी के बाद विकास से पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में दो घंटे से ज्यादा पूछताछ की गई। इसके बाद उसे मध्यप्रदेश पुलिस ने यूपी एसटीएफ को सौंप दिया। यूपी एसटीएफ कानपुर के रास्ते है और देर रात 3.15 के आसपास उसने झांसी टोल पार किया है।खूंखार अपराधी विकास दुबेविकास दुबे (Vikas Dubey) को कानपुर ला रही एसटीएफ की दो गाड़ियां पलट गई हैं। जानकारी के अनुसार सचेंडी थाने के एक किलोमीटर आगे बर्रा थाने के पास हाईवे पर भारी बारिश के बीच गाड़ी पलट हई। घायल पुलिसकर्मियों को हैलट भेजा गया है ।

बताया जा रहा है कि गाड़ी पलटने के बाद भागने की कोशिश कर रहा था विकास दुबे। उसने हथियार छीनने की कोशिश की थी।जिसके बाद पुलिस ने उसे मुठभेड़ में मार गिराया है। कानपुर के बिकरु गांव में दो जुलाई की रात को आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर देशभर में सुर्खियों में आया उत्तर प्रदेश का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विकास दुबे गुरुवार सुबह उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में मिला। छह दिन की तलाश के बाद मध्य प्रदेश पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, जिस कुख्यात अपराधी को लेकर कई राज्यों की पुलिस अलर्ट थी, उसकी गिरफ्तारी उतनी ही नाटकीय ढंग से हुई। आठ पुलिसकर्मियों के क़त्ल में 8 दिन में विकास दुबे समेत उसकी गैंग के 6 बदमाशों को एनकाउंटर में मारा जा चुका है ।
बिकरू शूटआउट केस में 3 दिन में चौथा और 8 दिन में छठा एनकाउंटर हुआ है। विकास से पहले गुरुवार को उसके करीबी प्रभात झा का कानपुर में और बऊआ दुबे का इटावा में एनकाउंटर हुआ था। इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को विकास का राइट हैंड और शार्प शूटर अमर दुबे हमीरपुर में मारा गया। चारों के एनकाउंटर में लगभग एक जैसी थ्योरी सामने आई कि वे पुलिस पर हमला कर भागने की कोशिश कर रहे थे। इससे पहले विकास के मामा प्रेमप्रकाश पांडे और सहयोगी अतुल दुबे का 3 जुलाई को ही एनकाउंटर हो गया था।
