
उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) में इन दिनों अपराध अपने चरम पर है, एक के बाद एक क्राइम Crime होते जा रहे हैँ। कानपुर (Kanpur ) और गोरखपुर (Gorakhpur ) में अपहरण के बाद हुई हत्या की तरह एक जघन्य अपराध बुलंदशहर ( )में हुआ है। यहां छह दिन से लापता वकील ( lawyer) धर्मेंद्र चौधरी का शव एक फैक्ट्री से बरामद हुआ। वकील की रुपयों के विवाद में हत्या कर शव को गढ्ढे में दबा दिया गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए 3 लोगों को हिरासत में लिया है।
बुलंदशहर ( ) खुर्जा के मोहल्ला गुलशन विहार कॉलोनी निवासी अधिवक्ता( lawyer) धर्मेंद्र चौधरी 25 जुलाई को संदिग्ध अवस्था में लापता हो गए थे। सुचना पर पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो उनकी बाइक क्षेत्र के गांव खबरा के जंगल से लावारिस हालत में मिली, लंकिन उनका सुराग नहीं मिला। आईजी ने भी खुर्जा पहुंचकर जानकारी ली थी। शुक्रवार देर रात पुलिस ने खुर्जा निवासी एक व्यापारी की टाइल्स फैक्ट्री में एक स्थान पर खुदाई कराकर अधिवक्ता का शव बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार अधिवक्ता का खुर्जा निवासी एक टाइल्स फैक्ट्री के संचालक के साथ रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद था। इसी विवाद के चलते अधिवक्ता को फैक्ट्री बुलाकर उसकी हत्या कर शव को गढ्ढे में दबा दिया गया। शव की पहचान मिटाने के लिए उसे जलाने का भी प्रयास किया गया था।
इस मामले में एसएसपी
संतोष कुमार ने बताया कि बुलंदशहर के अधिवक्ता( lawyer) की 25 तारीख को अधिवक्ता गुमशुदगी लिखवाई गई थी जिसमें 8 टीमें काम कर रही थीं। आसपास के जनपद और कई प्रदेशों में दबिश भी दी गई थी। शुक्रवार देर रात एक गोदाम में शव बरामद हुआ है। पैसे के लेनदेन को लेकर उनकी हत्या की गई है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच की जा रही है।