पश्चिम बंगाल ( West Bengal) के रायगंज ( Raiganj) में सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 146 बटालियन के कांस्टेबल ने ड्यूटी के दौरान बीएसएफ इंस्पेक्टर और कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में कांस्टेबल ने अपने कमांडर के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उसे पुलिस को सौंप दिया गया है।
रायगंज थाना पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए रायगंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन शुरू की कर दी है। मृतक बीएसएफ (BSF) इंस्पेक्टर का नाम महेन्द्र सिंह भाट्टी है जो पंजाब के अमृतसर का रहने वाला था और दूसरे जवान का नाम अनुज कुमार है, जो , उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला था। हत्या आरोपी जवान का नाम उत्तम सूत्रधर है जो त्रिपुरा का रहनेवाला है।
बीएसएफ (BSF) के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक रायगंज के भाटोल अंचल स्थित भारत बांग्लादेश सीमांत इलाके के मालदाखंड चौकी क्षेत्र में सीमा के पहरे पर तैनात बी एस एफ, 146 बटालियन के जवान उत्तम सूत्रधर ने मंगलवार अहल भोरे हवा में दो राउंड गोलियां चलाई। गोली चलने की आवाज सुनकर इंस्पेक्टर महिंदर सिंह भाट्टी और कॉन्स्टेबल अनुज कुमार घटना स्थल की ओर दौड़े। नजदीक आने पर उत्तम ने उनदोनो पर दनादन गोलियां दागने लगा। घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।