गुजरात के अहमदाबाद ( Ahmedabad) के बाद अब आंध्र प्रदेश (Andhra-Pradesh ) के विजयवाड़ा (Vijayawada) शहर में कोविड सेंटर के रूप में प्रयोग किए जा रहे एक होटल में भीषण आग लग गई है। इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है और 30 लोगों को सेंटर से बाहर निकाला गया है। वहीं, इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं।
बीते एक हफ्ते में देश में कोरोना मरीजों से जुड़े केंद्र में आग लगने का ये दूसरा मामला है ,इससे पहले गुजरात के एक अस्पताल में भी आग लगी थी।
कृष्णा जिले के जिलाधिकारी मोहम्मद इम्तियाज का कहना है कि यह घटना सुबह पांच बजे हुई। इस अस्पताल में 22 इसमें कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा था। उन्होंने कहा कि पूरी इमारत को खाली करवाया जा रहा है। शुरुआती रिपोर्ट से पता चला है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है, लेकिन हमें आग लगने के असल कारणों का पता लगाना होगा।
मिली जानकारी के अनुसार शहर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए विजयवाड़ा (Vijayawada) स्थित स्वर्णा पैलेस होटल को कोविड-19 अस्पताल के रूप में तब्दील किया गया था। इस होटल में 22 मरीजों का इलाज चल रहा था। वहीं, कर्मचारियों को मिलाकर 50 के करीब लोग यहां रह रहे थे।

आग लगने से कई लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। फिलहाल इस घटना में 11 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है और माना जा रहा है मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। फिलहाल मृतकों के शवों को होटल से बाहर निकाल लिया गया है।
विजयवाड़ा(Vijayawada) में आग लगने की घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री वाई.एस जगन मोहन रेड्डी ने दुख और शोक व्यक्त किया है और दुर्घटना के कारणों की जानकारी ली है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बचाव के उपाय करने और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इसकी जानकारी दी गई है।
कार्यालय ने बताया है कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दुर्घटना की जांच करने के भी निर्देश दिए हैं। जिस होटल में आग लगी थी, उसे लीज पर लिया गया था और कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए एक निजी अस्पताल द्वारा संचालित किया जा रहा था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी शोक व्यक्ति करते हुए ट्वीट कर लिखा विजयवाड़ा(Vijayawada) के एक कोविद केंद्र में आग लगने से दुखी। मेरे संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री से स्थिति को लेकर चर्चा भी की है और हर संभव समर्थन का आश्वासन दिया।
इससे से पहले 6 अगस्त को गुजरात के अहमदाबाद ( Ahmedabad) में एक कोविड-19 श्रेय अस्पताल ( COVID-19 Shrey Hospital ) में आग लग गई थी। इसमें आठ कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी ।