लखनऊ ( Lucknow ) में राकेश पांडेय उर्फ हनुमान ( Rakesh Pandey alias Hanuman Encounter) के एनकाउंटर पर पिता बालदत्त पांडेय ने उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) एसटीएफ ( STF ) पर तीखे सवालों की बौछार कर दी है । भारतीय सेना ( Indian Army ) से सेवानिवृत्त पांडेय ने कहा है कि उनके बेटे हनुमान को पुलिस उसके लखनऊ स्थित आवास से शनिवार की रात तीन बजे उठाकर ले गई और फर्जी एनकाउंटर कर दिया। उन्होने कहा कि उनका बेटा अपनी मां का लखनऊ में इलाज करा रहा था और इसी सिलसिले आता माँ को लेकर लखनऊ आता जाता रहता था। एक लाख का इनाम कब घोषित हुआ, कभी मामला ही सामने नहीं आया। ज्यादातर आपराधिक मामलों से वह बरी हो गया था और जेल से जमानत पर बाहर था।
राकेश पांडेय उर्फ हनुमान ( Rakesh Pandey alias Hanuman ) की पत्नी सरोजलता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। वह अपने घर कोपागंज थाना क्षेत्र के लिलारी भरौली में रहती हैं। एक बेटा रोशन पांडेय है। घटना की जानकारी इन्हे टीवी देखकर हुई। गांव में मातमी सन्नाटा फैल गया है। परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है।
गाजीपुर के मोहम्मदाबाद से भाजपा के विधायक कृष्णानंद राय की 29 नवंबर 2005 में हत्या कर दी गई थी।सीबीआई ( CBI ) ने इस मामले में मुख्तार अंसारी को मुख्य साजिशकर्ता माना था।लेकिन, अक्टूबर 2019 में विशेष सीबीआई अदालत ने विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के मामले में विधायक मुख्तार अंसारी, उसके सांसद भाई अफजल अंसारी समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया। 2005 में हुए इस हत्याकांड में मुख्तार अंसारी, अफजल अंसारी समेत संजीव माहेश्वरी, हनुमान पाण्डेय उर्फ राकेश, एजाजुल हक, रामू मल्लाह और मुन्ना बजरंगी को आरोपी बनाया गया था।
मऊ जिले के ठेकेदार मन्ना सिंह और इनके साथी राजेश राय की 29 अगस्त 2009 को कोतवाली शहर के नरई बांध के पास यूनियन बैंक के पास बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में हरेंद्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुख्तार समेत 11 लोगों पर केस दर्ज किया था। 8 साल तक चली सुनवाई के दौरान 22 गवाहों में से 17 गवाह पेश किए गए। साक्ष्यों के अभाव में कोर्ट ने राकेश पांडेय समेत 9 लोगों को बरी कर दिया था।

9 जुलाई को मऊ में एक जांच में सामने आया था कि राकेश पांडेय उर्फ हनुमान पांडेय ( Rakesh Pandey alias Hanuman )की पत्नी सरोजलता पांडेय ने तथ्यों को छुपाकर डीबीबीएल गन का लाइसेंस 2005 में ले लिया था। उसने अनुचित लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से अपने पति राकेश पांडेय उर्फ हनुमान पाण्डेय के विरुद्ध दर्ज अभियोगों को छुपाया था। इस संबंध में अभियुक्त सरोजलता पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही शस्त्र जब्त कर निरस्तीकरण के लिए रिपोर्ट भेजी गई थी।
राकेश पांडे हनुमान पांडे एनकाउंटर का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। राकेश पांडे एनकांउटर की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court) के वकील विशाल तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करके राकेश पांडे एनकांउटर पर सवाल उठाया है।
याचिकाकर्ता ने राकेश पांडे के एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा है कि कई सालों से पुलिस राकेश पांडे को खोज नहीं पा रही थी और अचानक उसकी जानकारी मिलती है और उसका एंकाउंटर हो जाता है।याचिका में कहा गया है कि संविधान, न्यायपालिका और कानून के शासन की सर्वोच्चता दांव पर है।