Sunday, April 20, 2025

Crime, INDIA, Jammu & Kashmir, Mission Kashmir, News, Politics, States, Terrorism

#JammuandKashmir आतंकवादी अब भाजपा के कश्मीरी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बना रहे निशाना,बडगाम में आतंकी हमले में घायल भाजपा नेता हामिद नज़र की मौत

में  अब   (  ) से जुड़े स्थानीय कश्मीरी नेताओं और कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे है । अब तक आधा दर्जन आंतकी हमले स्थानीय भाजपा( BJP ) नेताओं पर हो चुके है । बडगाम (Budgam ) में भाजपा (  )अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष अब्दुल हामिद नज़र (Abdul Hamid Najar )की मौत हो गई है। कल आतंकवादियों ने उनको गोली मार दी थी। कश्मीर के बदले माहौल से बौखलाए आतंकियों ने रविवार को बड़गाम जिले में भाजपा नेता पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। सिक्योरिटी सेंटर से सैर करने निकले ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला प्रधान अब्दुल हमीद नजार को बाइक पर सवार आतंकी ने सामने से गोलियां दागीं थी। 

कश्मीर में इस महीने अब तक भाजपा कार्यकर्ताओं पर तीन आतंकी हमले हो चुके हैं।  (  )  में 5 अगस्त को भाजपा के सरपंच सज्जाद अहमद खांडे की आतंकियों ने हत्या कर दी थी। इससे दो दिन पहले कुलगाम में भाजपा के पंच आरिफ अहमद को गोली मार कर घायल कर दिया था। आठ जुलाई को भाजपा के जिला अध्यक्ष   की पिता और भाई के साथ हत्या कर दी।

बडगाम के ओमपुरा इलाके में आतंकी हमले में घायल   अब्दुल हामिद नज़र (Abdul Hamid Najar )की आज सुबह अस्पताल में मृत्यु हो गई । अभी तक किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन वारदात में आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) या अल बदर मुजाहिदीन का हाथ होने की आशंका है। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान छेड़ रखा है।

बड़गाम के मेहंदीपोरा निवासी अब्दुल हामिद नज़र (38) को सुबह करीब छह बजे आतंकियों ने शौर-ए-अफाक होटल में बनाए गए सिक्योरिटी सेंटर से तीन किलोमीटर दूर ओमपोरा क्षेत्र में निशाना बनाया। सैर करने निकले नजार पर मोटरसाइकिल सवार दो में से एक आतंकी ने सामने से गोलियां दागीं। उनके पेट पर चार गोलियां लगी। इसके बाद आतंकी वहां से भाग गए। गोलीबारी के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय निवासियों ने खून से लथपथ नजार को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। वहां से उन्हें श्रीनगर के श्री महराजा हरि सिंह अस्पताल में रेफर किया था, जहां आज उसकी मौत हो गई है। डॉक्टरों के अनुसार, गोलियां पेट में लगी थी।

भाजपा नेता अब्दुल हामिद नज़र (Abdul Hamid Najar )पर हमला करने से तीन दिन पहले आतंकवादियों ने भाजपा राज्य कार्यकारिणी की सदस्य व महिला मोर्चा की पदाधिकारी डॉ. अनीसा गुल को भी , ( के छन्नपोरा में निशाना बनाने की कोशिश की थी। बड़गाम की निवासी डॉ. अनीसा भी नजार के साथ शौर-ए-अफाक होटल में बने सिक्योरिटी सेंटर में रह रही है।

डॉ. अनीसा ने बताया कि आतंकी संगठन अल बदर मुजाहीदीन से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उन्हें होटल में ठहराया था। अनीसा ने बताया कि वह छह अगस्त की रात को बुआ के घर पर छन्नपोरा में थी। रात को एक बजे पांच आतंकवादियों ने घर को घेर लिया। बचने के लिए मैंने दूसरी मंजिल पर एक कमरे में छिप कर छन्नपोरा पुलिस थाने में फोन किया। पुलिस की तीन रक्षक गाडि़यां आने के बाद आतंकी भाग निकले थे। पुलिस मुझे वहां से थाने ले गई थी। उसके बाद से मैं अफाक होटल से बाहर नही निकली। अनीस का कहना है कि नजार उनके करीबी हैं। यह हमला भी अल बदर मुजाहीदीन ने करवाया है।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels