Monday, April 21, 2025

Crime, INDIA, Madhya Pradesh, News, States, Uttar Pradesh

आगरा से हाईजैक बस इटावा में मिली, सभी 34 सवारियां सुरक्षित, सीएम ने तलब की रिपोर्ट 

 (  के    में आज तड़के न्यू दक्षिणी बाइपास से जा रही एक बस (  Bus hijacked)  बदमाशो ने कब्जा कर और उसे अगवा कर लिया। बदमाश बस में बैठी 34 सवारियों को भी अपने साथ ले गये। जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। 15 घंटे की सनसनी फैलाने के बाद आखिरकार हाइजेक बस को बरामद कर लिया गया है। बुधवार दोपहर डेढ़ बजे हाइजेक बस(  Bus hijacked इटावा  )के बलरई थाना क्षेत्र के लखेरे कुआं पर ढाबे पर बस खड़ी मिली है। आगरा पुलिस की फाइनेंस थ्योरी गलत निकली है।

इस सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इटावा के एसएसपी आकाश तोमर ने बस की बरामद की पुष्टि करते हुए कहा कि हाइजैक बस बलरई पुलिस ने बरामद की है।आगरा पुलिस   )ने अगवा हुई पैसेंजर बस का पता लगा लिया है और दावा किया है कि यह मामला फाइनेंस से जुड़ा है।   ने इस पूरे मामले में रिपोर्ट तलब की है। उन्‍होंने बताया कि श्रीराम फाइनेंस के लोगों ने गलत ढंग से कर्ज वसूली के लिए इस वारदात को अंजाम दिया। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

गुरुग्राम ) से   )के  )जा रही बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। आगरा एसएसपी बबलू कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, उनकी टीम ने बस में मौजूद सवारियों से बात करने के बाद आगे की कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं।

बस मालिक के रिश्तेदार  गगन ने मीडिया को बताया कि बस पर कोई फाइनेंस नहीं थी। इसस पहले ऐसी खबर आ रही थी कि बस मालिक ने 8 किश्तों का भुगतान नहीं किया था, जिसके बाद श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बस को हाईजैक अपने साथ ले गए थे।फाइनेंस जैसा कोई मामला नहीं था, एक बड़ी साजिश रची गई, पुलिस की फाइनेंस थ्योरी गलत

प्राइवेट स्लीपर बस 34 सवारियों को लेकर मंगलवार शाम गुरुग्राम से मध्य प्रदेश के ग्वालियर के लिए निकली थी। बुधवार सुबह आगरा में दो वाहनों में सवार आठ-नौ युवक मिले। उन्होंने प्लाजा पर ही खुद को फोइनेंसकर्मी बताकर बस को रोक लिया। चालक को बस से नीचे उतरने के लिए कह रहे थे। मगर, बहस के बाद चालक वहां से बस को लेकर आगे बढ़ गया। जाइलो वाहन सवार युवक बस का पीछा करते रहे।

मलपुरा क्षेत्र में न्यू दक्षिणी बाइपास पर ही उन्होंने जाइलो गाड़ी से बस को ओवरटेक करके रोक लिया। ड्राइवर और कंडक्टर को जबरन बस से नीचे उतारकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया। जबकि एक दूसरे ड्राइवर के जरिए बस (  Bus hijacked) को आगे लेकर चले गए। कुछ देर बाद बदमाश युवकों ने ड्राइवर और कंडक्टर को हाईवे पर छोड़ दिया। तड़के चार बजे इन दोनों ने मलपुरा थाने पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। तब पुलिस सक्रिय हुई।

  बबलू कुमार ने बताया, बुधवार सुबह थाना मलपुरा पर ग्वालियर के रहने वाले तीन व्यक्तियों द्वारा सूचना दी गई कि, बस नंबर (यूपी 75एम3516) जो गुरुग्राम से पन्ना की तरफ जा रही थी, उसको बीच में फायनेंस कंपनी के लोगों के द्वारा ओवरटेक करके अपने कब्जे में ले लिया गया है।

पहले ये माना जा रहा था कि, बदमाशों ने बस को हाईजैक (  Bus ‘hijacked’) किया है। हालांकि बाद में शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने दावा किया है कि, एक निजी फाइनेंस कंपनी के लोग बस के ड्राइवर और कंडक्टर को बाइपास के पास उतार कर बस लेकर चले गए थे।बुधवार यात्रियों को झांसी में उतार दिया गया। पुलिस बस की तलाश में रात से दोपहर तक छापेमारी करती रही। झांसी के एसएसपी दिनेश कुमार पी. ने बताया कि फाइनेंस कर्मियों ने यात्रियों को दूसरी बस बिठा दिया था। मऊरानीपुर पर यात्रियों के होने की जानकारी मिली है। चूंकि सभी यात्री अपने गंतव्‍य को अलग-अलग रवाना हो चुके हैं, इसलिए उनको ट्रेस कर पाना मुश्किल हो रहा है।  बस के मालिक का मंगलवार को ही देहांत हुआ था।बाला जी ट्रैवल्स की इस बस में 34 पैसेंजर सवार थे।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels