जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों को बुधवार को बड़ी सफलता मिली है।सुरक्षाबलों ने बुधवार को मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराने में कामयाबी पाई है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हंदवाड़ा (Handwara) और शोपियां हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-taiba) के कमांडर नसरूद्दीन लोन , पाकिस्तानी आतंकी (Pakistani Terrorist ), सहित अब तक तीन को मार गिराया है।
दरअसल, खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली कि हंदवाड़ा (Handwara) के गनपोरा में आतंकी छिपे हैं। इस पर सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।
सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।आईजी विजय कुमार ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान हो गई है।
जिसमें लश्कर कमांडर नसरूद्दीन लोन और एक पाकिस्तानी आतंकी (Pakistani Terrorist ) है। लश्कर कमांडर नसरूद्दीन लोन 18 अप्रैल को सोपोर में सीआरपीएफ के तीन जवानों की हत्या और चार मई को हंदवाड़ा में तीन जवानों की हत्या में शामिल था। दूसरे आतंकी की पहचान अबू दाशिन के रूप में हुई है, वह पाकिस्तानी आतंकी था।
इससे पहले बुधवार को ही दक्षिण कश्मीर के शोपियां (Shopian ) जिले के मोलू चित्रगाम इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया। मारे गए आतंकी की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। इलाके में और आतंकियों के छिपे होने की आशंका के चलते अभियान अभी जारी है।
सूत्रों के अनुसार, बुधवार को सुरक्षा बलों को सूचना मिली कि चित्रगाम इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। सूचना के बाद पुलिस, 44 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
दिन के उजाले में चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान एक संदिग्ध स्थान पर छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलाबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालने के साथ ही जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक आतंकी मारा गया।
इसके बाद थोड़ी देर के लिए फायरिंग रुक गई। थोड़ी देर बाद फिर गोलियां चलने की कुछ आवाजें सुनाई दीं। सुरक्षाबलों ने घेरे को और सख्त करते हुए घर-घर की तलाशी शुरू कर दी है। आशंका है कि इलाके में कुछ और आतंकी छिपे हो सकते हैं। मारे गए आतंकी के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।