
सोशल मीडिया ( Social Media) पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath ) के खिलाफ नफरती पोस्ट करने के आरोप में यूपी पुलिस ने ओडिशा ( Odisha )के कटक जिले से 42 साल के सैयद हसन अहमद को गिरफ्तार कर लिया है।
ओडिशा ( Odisha )के कटक जिले के कुसुंबी गांव के रहने वाले आरोपी सैयद हसन अहमद( Sayyed Hassan Ahmed) को उत्तर प्रदेश पुलिस (UP police )की टीम ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। आरोपी को देशद्रोह सहित आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।
कटक (सदर) के पुलिस अधीक्षक जुगल किशोर बनोठ ने कहा, ‘यूपी पुलिस ने यहां की स्थानीय पुलिस से मदद मांगी थी। हमारे पुलिसकर्मियों ने आरोपी को पकड़ने में आवश्यक सहयोग दिया।’ उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ सिंहबली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
विश्व हिंदू परिषद उत्तर प्रदेश शाखा के एक कार्यकर्ता को कुछ महीने पहले टेलीफोन के जरिए धमकी देने एवं बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया में विवादित टिप्पणी कर रहा था ।
मिली जानकारी के मुताबिक ओडिशा ( Odisha )के कटक जिले के सालेपुर थाना राइसुगुड़ा पंचायत कुसंबी गांव के सैयद हसन अहमद एमबीए का छात्र है और यह खाड़ी देशों का भी भ्रमण कर चुका है। इसने टेलीफोन के जरिए उत्तर प्रदेश, बागपत ( Baghpat ) जिले के सिंघवाली इलाके के विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता कुलदीप पांचाल को कई बार धमकी दी थी। इसके बाद सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के खिलाफ यह लगातार विवादित टिप्पणी लिखते आ रहा था। इस संदर्भ में पांचाल ने सिंघवाली थाना में लिखित शिकायत की थी।
शिकायत के आधार पर उत्तर प्रदेश की पुलिस एक मामला दर्ज कर इसका टेलीफोन ट्रैकिंग की। अभियुक्त कटक जिले के सालेपुर थाना क्षेत्र का होने की बात पता चलने पर सिंघवाली थाना के अधिकारी सूरजमल सिंह के नेतृत्व में एक टीम सालेपुर पहुंची। उत्तर प्रदेश की पुलिस यहां पहुंचने के बाद स्थानीय पुलिस की मदद से गुरुवार रात में कुसंबी गांव में छापामारी की और अभियुक्त हसन को गिरफ्तार कर लिया।