Monday, April 21, 2025

China, Delhi, INDIA, News, Politics, World

ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट पर भड़की बीजेपी, कहा- कांग्रेस और चीन के बीच ये कैसा इश्क?

  (中国) के अखबार ग्लोबल टाइम्स (  )  के एक ट्वीट के बाद   (  )  कांग्रेस पर हमलावर हो गई है, बीजेपी प्रवक्ता    ने आरोप लगाया है कि   ( )और चीन ( ) मिलकर मोदी सरकार गिराने की साजिश कर रहे हैं।उन्होंने यह भी कहा कि माँ-बेटे ने चीन में अपना इमान गिरवी रखा था।भाजपा ने कांग्रेस और चीन के बीच ‘इश्क’ चलने की बात कही है,कहा है कि जिस तरह से इश्क और मुश्क (तेज सुगंध) छिपाने से नहीं छिपते, उसी तरह से आज कांग्रेस और चीन के बीच खिल रहा गुल सबको पता चला है।

दरअसल चीनी के मुखपत्र कहे जाने वाले ग्लोबल टाइम्स (  )ने लिखा कि सीमा पर तनाव को लेकर बीजेपी और  (    दबाव में  है। कांग्रेस बीजेपी को सत्ता से हटाने का इंतजार कर रही है। विफल घरेलू शासन और जोखिम भरी विदेश नीति को लेकर बीजेपी (  )भारी आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है।”

ग्लोबल टाइम्स (  )की इस बिन मांगी ‘तारीफ’ को लेकर कांग्रेस अब घिरने लगी है। बीजेपी (  )के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने इसे लपकते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘हमने कहा था ना यूं ही ‘माँ-बेटे’ ने 2008 में चीन के साथ MoU नहीं किया था। इसके पीछे एक षड्यंत्र है। आज वो षड्यंत्र खुल गया है। माँ-बेटे ने चीन में अपना इमान गिरवी रखा था।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘आज चीन और कांग्रेस, मोदी सरकार को गिराने का साझा प्रयास कर रहे हैं। ग्लोबल टाइम्स कांग्रेस के सपोर्ट में उतर आया है।’

संबित पात्रा ने कांग्रेस पार्टी के साथ 2008 में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के बीच हुए करार पर सवाल पूछते हुए कहा कि चीन और कांग्रेस के MoU का कंटेंट क्या था। संबित पात्रा ने कहा कि जब डोकलाम चल रहा था तो गांधी वाड्रा परिवार चीनी टेंट में था। आज समझ आ रहा कि वो वहां क्यों थे। संबित पत्रा ने कहा, “आज समझ आ रहा कि पीएलए के हैवानों के साथ कांग्रेस पार्टी क्यों खड़ी थी…..आज तो शी जिनपिंग बोलने पर सोनिया जिंग और राहुल पिंग सुनाई दे रहा है।”

संबित पात्रा ने आगे कहा, “धारा 370 हटाने पर भी राहुल ने बयान दिया और पाकिस्तान पीएम ने यूएन में जो डोजियर दिया,उसमें सबसे पहले राहुल के बयान का जिक्र था…आज चीन भी कांग्रेस के साथ..हाफिज सईद ने भी कांग्रेस की तारीफ की थी। राहुल पाकिस्तान के हीरो तो थे हीं, आज चीन में भी हीरो…यहां जीरो हैं।”

संबित पात्रा ने कांग्रेस पार्टी पर कहा कि चीन आज कांग्रेस के कंधे पर बंदूक रखकर चलाने का प्रयास कर रहा है। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए संबित पात्रा ने कहा, “राहुल ने कहा था भारत के पीएम डरे, छुपे हैं..सरेंडर कर दिया है…अपने पीएम के बारे में ऐसा बोलने पर दुश्मन देश इस्तेमाल करेगा या नहीं?”

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels