
उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) ) के लखीमपुर खीरी ( Lakhimpur Kheri ) जिले में दुस्साहसिक मामला सामने आया है। यहां निघासन विधान सभा सीट से दो बार निर्दलीय और एक बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक रहे निर्वेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना ( Nirvendra Kumar Mishra ) की रविवार की दोपहर को दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। वे 75 साल के थे। दबंगों की पिटाई से उनके बेटे की भी गहरी चोटें आई हैं। मामला तहसील पलिया के त्रिकोलिया पढुआ की है।
संपूर्णानगर थाना क्षेत्र में त्रिकोलिया पढुआ बस अड्डे के पास मेन रोड पर एक जमीन है। जिस पर समीर गुप्ता पुत्र किशन कुमार गुप्ता और पूर्व विधायक निर्वेंद्र( Nirvendra Kumar Mishra ) के बीच कब्जे को लेकर विवाद है। जानकारी के अनुसार मामला न्यायालय में विचाराधीन है। विवादित जमीन पर विपक्षी किशन कुमार गुप्ता रविवार को सैकड़ों लोगों के साथ कब्जा करने पहुंच गए। यह देख पूर्व विधायक भी अपने लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। आरोप है कि कब्जा रोकने के लिए दबंगों ने पूर्व विधायक की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। बचाव में दौड़े पूर्व विधायक के बेटे संजीव कुमार को पीटा गया। इससे दोनों की हालत बिगड़ गई।अस्पताल पहुंचाया लेकिन, रास्ते में पूर्व विधायक की मौत हो गई। जबकि, संजीव को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
परिवार का आरोप है कि विपक्षीगण सैकड़ों हथियार से लैस लोगों को लेकर आए थे। इस घटना को पुलिस की मिलीभगत से आरोपियों ने अंजाम दी है।
10वीं से 12 विधानसभा में निर्वेंद्र मिश्र ( Nirvendra Kumar Mishra )साल 1989 से 1993 तक तीन बार विधायक रहे। साल 1989 में पहली बार निर्दलीय चुनाव जीता था। इसके बाद 1991 के चुनाव में भी निर्दलीय चुनाव जीता, वहीं, 1993 के चुनाव में सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी।