अभिनेत्री कंगना रनौत ( Kangana Ranaut )और शिवसेना सांसद संजय राउत ( Sanjay Raut ) के बीच की तकरार जारी है। कंगना ने अब अपना वीडियो शेयर कर संजय राउत को उनके ‘हरामखोर लड़की’ वाले बयान पर जवाब देते हुए उन्हें ओपन चैलेंज दिया है।
वीडियो में कंगना ( Kangana Ranaut ) कहती हैं, ‘संजय जी आपने मुझे कहा कि मैं हरामखोर लड़की हूं। आप तो जानते ही होंगे इस देश में हर घंटे कितनी लड़कियों के बलात्कार हो रहे, कितनी लड़कियों पर एसिड फेंका जा रहा है, कितनी लड़कियों के साथ काम पर गलत व्यवहार हो रहा है। यहां तक की उनके खुद के पति उनके मुंह, नाक, जबड़ा तोड़ रहे हैं। आपको पता है इसका जिम्मेदार कौन है? इसका जिम्मेदार है मानसिकता जिसका आपने भौंडा प्रदर्शन पूरे देश के सामने किया है। इस देश की बेटियां आपको माफ नहीं करेंगी।’
कंगना ( Kangana Ranaut )ने कहा, ‘जब आमिर खान जी ने कहा था कि उन्हें इस देश में डर लगता है तब किसी ने उन्हें हरामखोर नहीं कहा। यहां तक की नसीरुद्दीन जी ने जब कहा था तब उन्हें किसी ने नहीं बोला। मुंबई पुलिस की मैं तारीफ करते नहीं थकती थी, आप मेरे पुराने इंटरव्यूज देख लीजिए। लेकिन जब मुंबई पुलिस सुशांत के पिता की शिकायत नहीं दर्ज कर रहे थी तब उनकी मैंने उनकी निंदा की और ये मेरी अभिव्यक्ति की आजादी है।
कंगना ने आगे ‘संजय राउत’ ( Sanjay Raut )को चैलेंज करते हुए कहा, ‘आप ‘महाराष्ट्र ‘( Maharashtra ) नहीं हैं। आप ये नहीं कह सकते कि मैंने महाराष्ट्र की निंदा की। संजय जी मैं 9 सितंबर को मुंबई आ रही हूं। आपके लोग कह रहे हैं वे मेरा जबड़ा तोड़ देंगे, मुझे मार डालेंगे। आप लोग मुझे मारिए क्योंकि इस देश की मिट्टी वो ऐसे ही खून से सींचकर बनी है। इस देश की गरिमा के लिए ना जाने कितने लोगों ने अपनी जान दी है और हमें भी अपना कर्ज निभाना है। मिलते हैं 9 सितंबर को। जय हिन्द…जय महाराष्ट्र।’
दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को सुरक्षा देने पर विचार कर रही है। बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कंगना को नौ सितंबर को उनकी मुंबई यात्रा के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है।
मुख्यमंत्री ठाकुर ने कहा कि कंगना की बहन ने शनिवार को उन्हें फोन किया और उनके पिता ने औपचारिक रूप से हिमाचल प्रदेश पुलिस को पत्र लिखकर उनकी बेटी को सुरक्षा दिए जाने का अनुरोध किया।
कंगना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘संजय जी मुझे अभिव्यक्ति की पूरी आजादी है मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की आजादी है । मैं आजाद हूं।’
संजय जी मुझे अभिव्यक्ति की पूरी आज़ादी है
मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की आज़ादी है ।
मैं आज़ाद हूँ । pic.twitter.com/773n8XDESI— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 6, 2020