उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) में अपराध लगातार बढ़ता ही जा रहा है अब मेरठ ( Meerut ) के बाद अब अलीगढ़ (Aligarh ) जिले में बन्नादेवी क्षेत्र के खैर रोड स्थित सुंदर ज्वैलर्स ( Jewelers) के यहां दिनदहाड़े तीन बाइक सवार बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में पिस्टल दिखाकर करीब 40 लाख रुपये का सोना और 40 हजार रुपये की नकदी लूट ली। घटना से आसपास के इलाके मेंं खलबली मच गई। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
दो दिन पहले ही इसी तरह मेरठ में दिनदहाड़े दुकान में घुसकर ज्वैलर्स की गोली मारकर हत्या,10 लाख की नगदी और पांच किलो चांदी लूट ले गए थे बदमाश ।
अलीगढ़ (Aligarh ) जिले में ज्वैलर्स ( Jewelers) के यहां लूट की सूचना मिलते ही जिले के आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। एसपी सिटी और एसपी क्राइम के नेतृत्व में बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। पुलिस सीसीटीवी रिकॉर्डिंग के आधार पर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
अलीगढ़ (Aligarh ) जिले में सारसौल चौराहे के निकट खैर बाईपास रोड पर सुंदर ज्वैलर्स( Jewelers) की दुकान है। शुक्रवार (11 सितंबर 2020 को) दोपहर करीब तीन बजे बाइक सवार तीन बदमाश तमंचा लेकर ज्वैलर दुकान में घुसे। इससे पहले की दुकान के कर्मचारी और वहां मौजूद ग्राहक कुछ समझ पाते, बदमाशों ने बैग से तमंचा निकाल उन पर तान दिया। इसके बाद बदमाश दुकान से 40 लाख रुपए के सोने के आभूषण और 40 हजार रुपये की नगदी लूटकर तमंचा लहराते हुए बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
बदमाशों ने जिस वक्त लूट की इस घटना को अंजाम दिया उस वक्त सर्राफा व्यापारी( Jewelers) का बेटा समेत अन्य कर्मचारी दुकान में मौजूद थे। सर्राफा व्यापारी के बेटे ने कहा, ‘बदमाश आए और उन्होंने हाथ सैनेटाइज करके पिस्टल निकाल ली। फिर वे काउंटर के पास आकर सामान बैग में भरने लगे। जब वे जाने लगे तो हम पीछे से भागे। पापा को इस घटना का शक हो गया था। पापा दुकान के बाहर खड़े थे। वह तुरंत मकान की छत में जाकर शोर मचाने लगे कि लूट हो गई। जबतक कोई मामले को समझ पाता तबतक लुटेरे मौके से फरार हो गए।’ वहीं, दुकान में मौजूद लोगों ने प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठाया है। उनका कहना है कि प्रशासनिक सख्ती के बावजूद इस तरह की वारदात हो रही है।