पाकिस्तान ( Pakistan ) के प्रधानमंत्री इमरान खान ( Imran Khan) के 75 वें संयुक्त राष्ट्र महासभा ( UNGA ) में कश्मीर मुद्दे पर बोलने के कुछ घंटों बाद भारत ने उनकी बातों का करारा जवाब दिया। भारत की तरफ से प्रथम सचिव मिजितो विनितो( Mijito Vinito )ने देश का पक्ष रखा। उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर खरी-खरी सुनाई।
उन्होंने इमरान खान( Imran Khan) पर निशाना साधते हुए कहा- इस हॉल में मौजूद लोगों ने ऐसे इंसान को सुना जिसके पास खुद दिखाने को कुछ नहीं था और ना बताने के लिए कोई उपलब्धि, न दुनिया को देने के लिए कोई सुझाव था। इसके बजाय सभा के माध्यम से झूठ, गलत सूचनाओं को फैलाया।
भारतीय प्रतिनिधि मिजितो विनितो( Mijito Vinito ) ने कहा कि जम्मू-कश्मीर Jammu and Kashmir) एक केंद्र शासित प्रदेश साथ ही भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में लाए गए नियम और कानून भारत के आंतरिक मामले हैं।इतना ही नहीं, भारत ने पाकिस्तान से पीओके ( PoK )पर अवैध कब्जा खाली करने के लिए भी कहा है। उन्होंने कहा कि कश्मीर को लेकर अब जो भी विवाद बचा है, वह पाकिस्तान ( Pakistan ) के अवैध कब्जे वाले कश्मीर को लेकर है। हम पाकिस्तान को आगाह करते हैं कि वह उन इलाकों को खाली करे, जिस पर उसने अवैध कब्जा कर रखा है।
उन्होंने कहा कि यह वही देश ( Pakistan ) है जो खूंखार आतंकवादियों को पेंशन देता है। हमने जिस नेता को आज इस सभा में सुना, ये वही नेता है जो अपनी संसद में ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकवादी को शहीद के रूप में दर्जा दिलाता है।

जोरदार जवाब देते हुए मिजितो ( Mijito Vinito ) ने कहा कि ये वही नेता ( Imran Khan) हैं, जिन्होंने 2019 में अमेरिका में सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था कि उनके देश में अभी भी लगभग 30,000- 40,000 आतंकवादी हैं जिन्हें पाकिस्तान में प्रशिक्षित किया गया है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान जब अपनी बात किसी भी बड़ें मंचों पर रखता है उसे भारत के हाथों मुंह की खानी पड़ती है। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा ( UNGA ) में इमरान खान ( Imran Khan) ने बोलना शुरू किया, उधर भारत ने वॉकआउट कर दिया था।
Watch: India exercises its right of reply at the #UNGA @AmbTSTirumurti @MEAIndia @VikasSwarup @harshvshringla pic.twitter.com/fT4TJekpuW
— India at UN, NY (@IndiaUNNewYork) September 25, 2020