उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) में लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ( BJP MLA Nand Kishor Gurjar ) ने हाथरस ( Hathras ) कांड को लेकर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल( Governor Anandiben Patel )को पत्र लिखकर मामले में यूपी डीजीपी, हाथरस के पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
भाजपा विधायक ( BJP MLA )नंदकिशोर गुर्जर ने (Nand Kishor Gurjar ) पत्र की प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को भी भेजी है।
विधायक( Nand Kishor Gurjar )ने पत्र में लिखा है कि भारत की आजादी के बाद यह पहली घटना है जिसमें पुलिस प्रशासन ने शीर्ष अधिकारियों के इशारे पर एक कथित दुष्कर्म एवं वीभत्स तरीके से कई गई हत्या के मामले में बिना परिवार को भरोसे में लिए शोकाकुल परिजनों से अर्थी को कंधा देने व मुखाग्नि देने तक का अधिकार छीनते हुए सनातन धर्म के मूल्यों एवं अंतिम क्रिया-कर्म को तिलांजलि देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में सूर्यास्त के उपरांत अंतिम संस्कार की मनाही है।
उन्होंने कहा कि लखनऊ में बैठे शीर्ष अधिकारियों और राजनीतिक दलों के नेताओं के सिंडिकेट ने गहरी साजिश के तहत योगी सरकार की छवि को नुकसान पहुंचाकर उसे धूमिल करने का कुत्सित प्रयास किया है। बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि यह सिंडिकेट बीजेपी की दलित विरोधी छवि गढ़ने का प्रयास कर रहा है और वह बीजेपी को प्रदेश से समाप्त करना चाहता है।
भाजपा विधायक ( BJP MLA )ने पत्र में डीजीपी, हाथरस ( Hathras )के पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी पर विपक्ष के नेताओं के साथ मिलकर प्रदेश सरकार की छवि खराब करने का आरोप लगाया है। भाजपा विधायक ने कहा कि मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए और उपरोक्त अफसरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में सजा दिलाई जाए।