नियंत्रण रेखा ( LoC ) पर कुपवाड़ा ( Kupwara )व पुंछ जिले में पाकिस्तानी गोलाबारी में तीन जवान शहीद हो गए। पांच अन्य घायल हैं। भारतीय सेना ने भी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है। बताया जा रहा है कि भारतीय सेना (Indian Army ) की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army ) को भारी नुकसान हुआ है। सेना ने लीपा वैली( Leepa Valley )में आतंकियों के लॉन्च पैड और पाक सेना के कई पोस्ट को तबाह कर दिए हैं।
सेना की इस कार्रवाई में कई पाकिस्तानी सैनिकों के घायल और कई आतंकियों के मारे जाने की भी सूचना है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
इससे पहले उत्तरी कश्मीर के सीमांत जिले कुपवाड़ा ( Kupwara )के नौगाम सेक्टर में पाकिस्तान (Pakistan ) ने भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाते हुए गोलाबारी की। पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार दागे और छोटे-बड़े हथियारों से फायरिंग की। दोपहर करीब एक बजे तक गोलाबारी जारी रही।
सेना (Indian Army )के एक अधिकारी ने बताया कि गोलाबारी में सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि 4 अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए श्रीनगर स्थित 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। शहीद जवानों में 15 सिख लाई का हवलदार कुलदीप सिंह और 8 जैक राइफल्स का राइफल मैन शुभम शर्मा शामिल हैं। हालांकि, सेना ने शहीद जवानों के नाम की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। जबकि घायलों की पहचान आठ जैक राइफल्स के नायब सूबेदार इशर दास, राइफल मैन गौरी सिंह, हवलदार दिनेश और 15 सिख लाई के सिपाही संदीप सिंह के तौर पर हुई है।
वहीं, पुंछ जिले के मनकोट और कृष्णा घाटी सेक्टर में बुधवार की रात पाकिस्तान की ओर से की गोलाबारी में लांस नायक करनैल सिंह शहीद हो गए। वे पंजाब के लोहा खेड़ा गांव के रहने वाले थे। एक अन्य घायल जवान वरिंदर सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेना की ओर से करनैल सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद गुरुवार को दोपहर बाद उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव भेज दिया गया। सेना (Indian Army ) के अनुसार तीनों बहादुर थे। उनके बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा।