पश्चिम बंगाल ( West Bengal) में 24 परगना जिला के तीतागढ़ में भाजपा ( BJP )एक स्थानीय नेता मनीष शुक्ला ( Manish Shukla ) को गोली मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ( Jagdeep Dhankhar ) ने अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह), राज्य की ( Mamata Banerjee )और डीजीपी को बिगड़ती कानून व्यवस्था के मद्देनजर बुलाया है। खुद राज्यपाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। रविवार रात अज्ञात बदमाशों ने बीजेपी के नेता मनीष शुक्ला की गोली मारकर हत्या कर दी। शुक्ला की हत्या जिले के टीटागढ़ पुलिस स्टेशन के सामने हुई है, जिसके बाद यहां तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं।
पश्चिम बंगाल ( West Bengal) में भाजपा के पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी पर एक वीडियो जारी कर जमकर निशाना साधा और भाजपा नेता मनीष शुक्ला ( Manish Shukla ) की मौत को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है। इसके साथ ही पार्टी ने इस घटना के विरोध में आज बैरकपुरा में 12 घंटे का बंद बुलाया है।
आपको बता दें, तीतागढ़ पुलिस स्टेशन (उत्तर 24 परगना जिले में) के सामने भाजपा कार्यकर्ता मनीष शुक्ला ( Manish Shukla ) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसे लेकर इलाके में बवाल मच गया। भाजपा ने इसे लेकर ममता सरकार पर हमला बोल दिया है।
ACS Home @MamataOfficial and DGP @WBPolice have been summoned at 10 am tomorrow in the wake of worsening law and order situation leading to dastardly killing of Manish Shukla, Councillor, Titagarh Municipality in political party office.
— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) October 4, 2020