
जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) के गांदरबल (Ganderbal ) में मंगलवार रात आतंकियों ने भाजपा के जिला उप प्रधान गुलाम कादिर( Ghulam Qadir ) और उनकी पत्नी पर गोलियों से ताबड़तोड़ हमला ,( Terrorist attack ) कर दिया। हमला होते ही उनके जम्मू-कश्मीर पुलिस के पीएसओ मोहम्मद अल्ताफ( Mohd Altaf ) सतर्क हो गए उन्होंने आतंकियों पर जवाबी फायरिंग की।आत॓कियो के हमले में घिरे इकलौते पीएसओ मोहम्मद अल्ताफ ने आत॔कियों को जान बचाकर भागने को मजबूर कर दिया भाजपा नेता के अंगरक्षक ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों को बचा लिया और हमले में खुद घायल होने के बावजूद एक आतंकी को ढेर कर दिया।पीएसओ मोहम्मद अल्ताफ का अदम्य साहस , शौर्य और पराक्रम उसकी ललकार देख अन्य आतंकी जान बचाते हुए भाग निकले । घायल पीएसओ अल्ताफ को श्रीनगर के हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। सुरक्षाबलों ने भाजपा नेता के मकान के साथ सटे इलाकों की घेराबंदी कर व्यापक तलाशी अभियान चला रखा है।
जानकारी के अनुसार, सूर्यास्त के बाद रात करीब आठ बजे आतंकियों ने गांदरबल के नूनार इलाके में भाजपा नेता गुलाम कादिर पर हमला किया। गुलाम कादिर अपनी बीमार पत्नी को डॉक्टर के पास लेकर जा रहे थे। जब वह अपने घर के गेट पर पहुंचे तो आतंकी सामने आ गए। उन्होंने उन पर हमला ( Terrorist attack ) कर दिया, लेकिन उनके अंगरक्षक पुलिस कांस्टेबल मोहम्मद ( Mohd Altaf )ने उन्हें बचाते हुए आतंकियों पर जवाबी फायर किया। इस दौरान कांस्टेबल गोली लगने से घायल होकर वहीं जमीन पर गिर पड़ा, लेकिन उसने आतंकियों पर जवाबी फायर जारी रखा। करीब पांच मिनट तक दोनों तरफ से गोलियां चली। इस दौरान एक आतंकी मारा गया और उसके अन्य साथी अपनी जान बचाते हुए भाग निकले।मारे गए आतंकी की पहचान पुलवामा के शबीर के रूप में हुई है।
गोलियों की आवाज सुनकर निकटवर्ती इलाके में गश्त कर रहे सेना और पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भाजपा नेता व उसके परिजनों की सुरक्षा का बंदोबस्त करते हुए घायल पुलिसकर्मी मोहम्मद अल्ताफ ( Mohd Altaf )को अस्पताल पहुंचाने का बंदोबस्त किया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने शहादत पाई। इस बीच, सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकी का शव भी अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही उन्होंने अन्य आतंकियों को पकड़ने क लिए पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया।
यह पहला मौका नहीं है जब आतंकियों ने भाजपा नेताओं को निशाना बनाया है। पांच अगस्त को कुलगाम में आतंकियों ने भाजपा सरपंच सज्जाद अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जुलाई माह में बांदीपोरा के जिला अध्यक्ष और उनके दो परिजनों की हत्या कर दी गई थी।
J&K Police continues its saga of sacrifices while performing their duties for safety of its people. Today evening a political worker was fired upon by terrorists at his village Nunar Ganderbal when he was going safe cluster accompanied by PSO,whose pic is given with this tweet. pic.twitter.com/jXm1K1sQiL
— J&K Police (@JmuKmrPolice) October 6, 2020