
उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के नोएडा ( Noida ) में आर्थिक तंगी से जूझ रहे नोएडा सेक्टर-120 स्थित आम्रपाली जोडिएक सोसायटी में शेयर ब्रोकर दंपती ने खुदकुशी (suicide ) कर ली। वह यहां रेंट पर रहते थे। करीब छह साल पहले शादी हुई थी। बच्चे नहीं हैं।
खुदकुशी से पहले बृहस्पतिवार रात इस संबंध पहले बहन को मेल पर इस दुनिया में न रहने की बात लिखी थी। शुक्रवार को छत के कुंडे पत्नी ने दुपट्टे और पति ने साड़ी के फंदे से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र फेस-3 के अंतर्गत विनीत सिंह पुत्र अखिलेश सिन्हा और श्वेता पत्नी विनीत वर्तमान निवासी एफ 303 आम्रपाली जोडेक सेक्टर 120 पर्थला थाना फेस-3 दो दिन पहले ही किदवई नगर थाना नौबस्ता कानपुर (Kanpur ) स्थित अपने घर से आए थे। लॉकडाउन (Lockdown) में अपने घर चले गए थे। दोनों शेयर ब्रॉकर थे और यहां रेंट पर रहते थे। बताया जा रहा है कि करीब छह साल पहले शादी हुई थी। बच्चे नहीं हैं।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को छत के कुंदे से पत्नी ने दुपट्टे और पति ने साड़ी के फंदे से लटककर आत्महत्या (suicide ) कर लिया। सूचना पर मौके पर पुलिस बल और फॉरेसिंक टीम मौजूद है। आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि प्रथम द्दष्टि में ये मामला कारोबार में भारी नुकसान होने के कारण उठाया हुआ कदम नजर आ रहा है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ह
मृतक की बहन अनुराधा ने पूछताछ में बताया कि विनीत सिन्हा ने खुदकुशी (suicide )से पहले बृहस्पतिवार रात इस संबंध में उन्हें मेल कर जानकारी दी थी, लेकिन रात में वह मेल नहीं खोल सकी थी। सुबह होने पर जब उन्होंने अपना ई-मेल अकाउंट चेक किया, तो भाई ने आत्महत्या (suicide ) करने संबंधित मैसेज भेज रखा था। फिलहाल प्राथमिक जांच में मामला आर्थिक तंगी से जुड़ा लग रहा है।