
राजस्थान ( Rajasthan ) के करौली ( Karauli ) जिले के बूकना गांव में मंदिर की जमीन पर कब्जा करने आये दबंगों ने पुजारी ( Temple priest ) को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया । पुजारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिन्दा जलाये गये पुजारी ने मृत्यु पूर्व दिये बयान में आरोपियों के नाम बताये थे। जिनमें पुलिस ने पुजारी पर पेट्रोल डालने के मुख्य आरोपित कैलाश मीणा को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, वारदात में मारे गए पुजारी ( Temple priest ) बाबूलाल वैष्णव ने बताया था कि बुधवार को आरोपी कैलाश मीणा अपने साथियों शंकर, नमो, किशन, रामलखन के साथ मंदिर के बाड़े पर कब्जा कर छप्पर तानने लगा था। इस दौरान बाबूलाल ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पुलिस को दिए बयान में वैष्णव ने यह भी कहा कि मेरा परिवार 15 बीघा मंदिर की जमीन पर खेती करता है।
मृत पुजारी ( Temple Priest ) बाबूलाल वैष्णव बूकना गांव के पुराने राधाकृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना करते थे। जिसको ग्रामीणों ने कृषि भूमि दान की थी। जो राजस्व रिकॉर्ड में मंदिर माफी में दर्ज है। जहां पुजारी अपने परिवार के साथ रहता था। करीब एक माह पूर्व पुजारी ने पहाड़ की भूमि पर जेसीबी चलाकर छप्पर मकान के लिए भूमि समतलीकरण कर रहा था। जिस पर गांव के ही एक व्यक्ति ने जबरदस्ती मालिकाना हक जताकर छप्परपोश तान रहा था। जिसकी पुजारी ने पंच-पटेलों से भी शिकायत की थी तथा 4-5 दिन पूर्व भी गांव के 100 घरों की बैठक हुई थी। जिस पर पंच पटेलों ने पुजारी की जमीन बताकर अतिक्रमणकारी से किसी प्रकार के निर्माण या कब्जा करने के लिए मना किया था। लेकिन बुधवार को आरोपी पक्ष जबरन छप्पर तान रहा था। जिससे यह घटना हुई है।
करौली ( Karauli )में मंदिर जमीन के विवाद को लेकर पुजारी को जलाने के मामले में गहलोत सरकार भाजपा के निशाने पर आ गई है। भाजपा नेता लगातार इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। पूरे मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि करौली जिले के सपोटरा में मंदिर के पुजारी को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार देने के मामले की जितनी निंदा की जाए, जितना दुःख जताया जाए, कम है।
उन्होंने लिखा कि राजस्थान में अपराध का ग्राफ जिस गति से बढ़ रहा है, उससे एक बात तो स्पष्ट है कि यहां महिलाएं, बच्चे, बूढ़े, दलित, व्यापारी कोई भी सुरक्षित नहीं है। राज्य की कांग्रेस सरकार को अब अपनी गहरी नींद को त्यागते हुए दोषियों को सख्त सजा दिलाकर परिवार को तुरंत न्याय दिलाना चाहिए।
करौली जिले के सपोटरा में मंदिर के पुजारी को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार देने के मामले की जितनी निंदा की जाए, जितना दुःख जताया जाए, कम है।#Karauli #Rajasthan
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) October 9, 2020