
सीमाशुल्क विभाग के छह आरोपियों ( Customs Officers) के खिलाफ आपराधिक विश्वासघात, आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और आपराधिक कदाचार की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
दरअसल, 12 अक्तूबर, 2020 को सीबीआई ने दो सहायक आयुक्तों, केंद्रीय कर के तीन अधीक्षकों और एक अन्य अफसर के खिलाफ केस दर्ज किया था।अपनी एफआईआर रिपोर्ट में सीबीआई ( CBI )ने कस्टम विभाग की हैदराबाद जोन की इकाई के सतर्कता महानिदेशालय को आंतरिक जांच का निर्देश दिया था और पाया कि एयरपोर्ट पर इन कस्टम अफसरों( Customs Officers) की ड्यूटी के दौरान ही सोना ( Gold )गायब हुआ था। ढाई किलो से अधिक जब्त सोने की जानकारी दर्ज नहीं की और उसे आगे भेजने के लिए एमएचबी अधिकारियों के सुपुर्द नहीं किया।सीबीआई ( CBI )ने कहा है कि यात्रियों से बरामद सोने ( Gold )को गोदाम में रखने के मामले में इन कस्टम अफसरों ( Customs Officers) ने लापरवाही की। अफसरों ने अपने पद का दुरुपयोग किया और जब्त होने के बाद सोने को सूची में दर्ज नहीं किया और न ही अगली शिफ्ट के अफसरों को सौंपा। अब इन अफसरों पर सहायक आयुक्तों, तीन केंद्रीय कर अधीक्षकों और एक अन्य अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।
दरअसल, 12 अक्तूबर, 2020 को सीबीआई ने दो सहायक आयुक्तों, केंद्रीय कर के तीन अधीक्षकों और एक अन्य अफसर के खिलाफ केस दर्ज किया था।अपनी एफआईआर रिपोर्ट में सीबीआई ( CBI )ने कस्टम विभाग की हैदराबाद जोन की इकाई के सतर्कता महानिदेशालय को आंतरिक जांच का निर्देश दिया था और पाया कि एयरपोर्ट पर इन कस्टम अफसरों( Customs Officers) की ड्यूटी के दौरान ही सोना ( Gold )गायब हुआ था। ढाई किलो से अधिक जब्त सोने की जानकारी दर्ज नहीं की और उसे आगे भेजने के लिए एमएचबी अधिकारियों के सुपुर्द नहीं किया।सीबीआई ( CBI )ने कहा है कि यात्रियों से बरामद सोने ( Gold )को गोदाम में रखने के मामले में इन कस्टम अफसरों ( Customs Officers) ने लापरवाही की। अफसरों ने अपने पद का दुरुपयोग किया और जब्त होने के बाद सोने को सूची में दर्ज नहीं किया और न ही अगली शिफ्ट के अफसरों को सौंपा। अब इन अफसरों पर सहायक आयुक्तों, तीन केंद्रीय कर अधीक्षकों और एक अन्य अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।