Saturday, September 21, 2024

Bihar Assembly Polls 2020, INDIA, News, Politics, States

#BiharPolls: बिहार के शिवहर में जनसंपर्क को निकले प्रत्याशी नारायण सिंह सहित तीन को गोलियों से भूना, दो की मौत, एक की हालत गंभीर

नारायण सिंह
नारायण सिंह

-2020  (  ) में शिवहर  ( Sheohar ) जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के हथसार में जनसंपर्क के लिए निकले शिवहर विधानसभा क्षेत्र के जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी सह पूर्व राजद नेता नारायण सिंह( Janta Dal Rashtrawadi Party’s candidate Narayan Singh ) और उनके एक समर्थक पुरनहिया थाना के हथसार निवासी राजेंद्र महतो केे पुत्र संतोष कुमार (30) समेत दो की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि, इस घटना में श्याम प्रसाद के पुत्र आलोक रंजन (28) गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। उसे इलाज के लिए सीतामढ़ी शहर  स्थित नंदीपत मेमोरियल हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। जहां, उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं। घटना केे बाद इलाके में आक्रोश है।

बताते चलें कि शिवहर ( Sheohar )जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड के नयागांव निवासी श्री नारायण (  Narayan Singh ) पूर्व में जिला पार्षद और मुखिया रह चुके है। वह राजद के जिला उपाध्यक्ष थे। साथ ही टिकट के दावेदार थे। टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। वहीं जनता दल राष्ट्रवादी की टिकट पर मैदान में थे। श्रीनारायण सिंह पर दो दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। वो शिवहर के नया गांव के निवासी थे। वो नयागांव पंचायत के मुखिया और डुमरी कटसरी से जिला परिषद के सदस्य भी रह चुके थे।

मौके पर पहुंची पुरनहिया पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए शिवहर सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने श्री नारायण सिंह(  Narayan Singh ) को मृत घोषित कर दिया। वहीं संतोष व आलोक को बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी रेफर कर दिया। लेकिन, संतोष ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं आलोक को सीतामढ़ी शहर के नंदीपत मेमोरियल हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। जबकि, ग्रामीणों की पिटाई से जख्मी बदमाशों का शिवहर ( Sheohar )सदर अस्पताल में इलाज जारी है। सूचना के बाद सीतामढ़ी और शिवहर की पुलिस नंदीपत अस्पताल पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि श्रीनारायण सिंह की मौत की खबर से उत्पन्न आक्रोश को भांप पुलिस ने शव को सीतामढ़ी भेज दिया। उधर, पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात में जुट गई है।शिवहर विधानसभा के लिए दूसरे चरण में 3 नवंबर को मतदान होना है। नाम वापसी की तिथि खत्म होने के बाद चुनाव मैदन में उतरे प्रत्याशी धुंआधार प्रचार में जुटे हैं।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels