कोरोना महामारी के बीच बिहार (Bihar ) विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 71 सीटों पर मतदान हो रहा है। राजग ( NDA)और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है। पहले चरण में नीतीश सरकार के 8 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। मतदान को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। मतदान केंद्रों पर मास्क और सैनिटाइजर आदि का प्रबंध किया गया है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, अब तक आठ फीसदी मतदान हुआ है।
बिहार (Bihar ) विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज वोटिंग के बीच दो अलग -अलग जगहों पर दो की मौत हो गई है। पहली मौत सासाराम के काराकाट विधानसभा के उदयपुर गांव में मतदान करने आये एक अधेड़ की मौत मतदान केंद्र पर हो गई। वहीं दूसरी मौत नवादा के एक मतदान केंद्र पर बीजेपी के एक पोलिंग एजेंट की हार्टअटैक से मौत हो गई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) ने मतदाताओं से चुनाव में मतदान करने की अपील की है। इसके अलावा राजद नेता तेजस्वी यादव ने लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है। इस चरण के चुनाव में दो करोड़ 14 लाख 84 हजार 787 मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग करेंगे।

बिहार विधानसभा चुनाव, के लिए जमुई से भाजपा उम्मीदवार और अंतरराष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह ( Shreyasi Singh) ने जिले के नया गांव में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लखीसराय के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
गया में बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार साइकिल चलाकर अपना वोट डालने गए। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से मतदान करने की अपील की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से मतदान करने की अपील की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘बिहार विधानसभा चुनावों ( Bihar Assembly Elections 2020 )में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें। दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें। याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान!’
सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar ) ने ट्वीट कर कहा, ‘लोकतंत्र में मतदान सिर्फ अधिकार नहीं, जिम्मेदारी भी है। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 71 सीटों पर मतदान है। यदि आप इन क्षेत्रों के मतदाता हैं तो कृपया वोट के लिए समय जरूर निकालिए। आपका एक वोट बिहार में विकास की रफ्तार को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बना सकता है।’