
जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) के कुलगाम ( Kulgam ) में गुरुवार को आतंकियों ने तीन भाजपा ( BJP ) नेताओं पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। इस गोलीबारी में तीनों नेताओं की मौत हो गई है। आतंकियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब ये तीन अपने घर की ओर जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा(BJYM) के महासचिव फिदा हुसैन( Fida Hussain ) अपने दो साथियों उमर रमजान और हारून बेग के साथ घर की तरफ जा रहा थे। रास्ते में वाईके पोरा इलाके में घात लगाकर बैठे आतंकियों ने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। हमला करने के बाद आतंकी फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीजेपी नेताओं को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई।
कुलगाम ( Kulgam ) में इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी द रजिस्टेंस फ्रंट (The Resistance Front) नाम के संगठन ने ली है। ये लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी संगठन बताया जाता है। बांदीपोरा में भाजपा ( BJP ) नेता वसीम बारी की हत्या में भी इसी संगठन का नाम सामने आया था।
फिदा हुसैन काजीगुंड के रहने वाले हैं। हुसैन पर तब हमला किया गया, जब वह कार्यकर्ताओं के साथ घर की ओर जा रहे थे। आतंकवादी एक गाड़ी पर आए, फिदा की कार पर फायरिंग की और फरार हो गए। सुरक्षा बलों ने इस हमले के बाद इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया है।
मारे गए नेताओं की पहचान फिदा हुसैन, उमर राशीद बेघ और उमर रमजान के तौर पर हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई है। पुलिस और सेना ने पूरे इलाके को घेर कर सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है।
जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) में आतंकवादी अब भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) से जुड़े स्थानीय कश्मीरी नेताओं और कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे है । आपको बता दें कि पिछले छह महीने के दौरान घाटी में आतंकियों ने 14 बीजेपी( BJP ) नेताओं कार्यकर्ताओं की हत्या आंतकवादी कर चुके है । गत सात अक्टूबर को गांदरबल इलाके में आतंकियों ने बीजेपी नेता गुलाम कादिर के घर पर हमला किया था। नेता तो बच गए थे, लेकिन उनका पीएसओ मोहम्मद अल्ताफ शहीद हो गया था। एक आतंकी भी मुठभेड़ में मारा गया था। इससे पहले दस अगस्त को बडगाम में बीजेपी नेता अब्दुल हामिद नज़र की घर के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सात अगस्त को आतंकियों ने काजीकुंड इलाके में बीजेपी के सरपंच सज्जाद अहमद पर हमला करके हत्या कर दी थी। आठ जुलाई को आतंकियों ने बांडीपोरा में बीजेपी नेता शेख वसीम बारी , उनके पिता और भाई की हत्या कर दी थी। यह हत्या भी नेता के घर के बाहर ही की गई थी।