भारतीय नौसेना (Indian Navy) की ओर से शुक्रवार को एंटी शिप मिसाइल (AShM) दागी गई। नौसेना ने गाइडेड मिसाइल कार्वेट (Guided Missile Corvette) आईएनएस कोरा (INS Kora)की मदद से मिसाइल को दागा।
मिसाइल का निशाना इतना सटीक था कि जिस जहाज पर इसे दागा गया था वह आग की लपटों घिर गया कुछ ही क्षण में नष्ट कर दिया।भारतीय नौसेना ने इसकी तस्वीरें भी साझा की हैं।
बंगाल की खाड़ी में भारतीय नौसेना ने अपना परीक्षण किया। यह मिसाइल सही सटीकता के साथ अधिकतम सीमा तक लक्ष्य को मारती है। एक हफ्ते में ही में दूसरी बार नौसेना नें एंटी-शिप मिसाइल (AShM)का सफल टेस्ट किया है।
भारतीय नौसेना (Indian Navy) के प्रवक्ता ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, “भारतीय नौसेना के गाइडेड मिसाइल कार्वेट INS कोरा द्वारा दागे गए एंटी शिप मिसाइल (AShM) ने बंगाल की खाड़ी में एकदम सटीक निशाने के साथ अधिकतम सीमा पर लक्ष्य को हिट किया।
बता दें कि इन दिनों भारत लगातार मिसाइलों का परीक्षण कर रहा है। इससे पहले भारतीस नौसेना ने 28 अक्तूबर को भी एक एंटी शिप मिसाइल(AShM) का सफल परीक्षण किया था। उस समय एंटी शिप मिसाइल को भारतीय नौसेना के ‘फ्रंटलाइन कोरवेट आईएनएस प्रबल’ से दागा गया था, जिसने अपने निशाने पर सटीकता से वार किया था।
वहीं, 24 अक्तूबर को भारत ने पोखरण में तीसरी पीढ़ी के टैंक रोधी मिसाइल ‘नाग’ का सफल परीक्षण किया था। मारक क्षमता 4 से 5 किलोमीटर वाले इस मिसाइल में हवा से हवा में और जमीन से हवा में मार करने की क्षमता है। यह मिसाइल दिन और रात दोनों ही समय में सक्रिय है।
भारतीय नौसेना(Indian Navy) के प्रवक्ता ट्विटर पर मिसाइल लॉन्च का वीडियो पोस्ट किया. यह मिसाइल अरब सागर से कहीं लॉन्च की गई थी और इसने अपने टारगेट (एक पुराने जहाज) को अधिकतम सीमा पर घातक सटीकता के साथ मारा गिराया था।
#IndianNavy #MissionDeployed & #CombatReady.#StrikeFirst #StrikeHard #StrikeSure#हरकामदेशकेनाम https://t.co/hf8cn3IkXL pic.twitter.com/Q7gb1sov5y
— SpokespersonNavy (@indiannavy) October 30, 2020