उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ ( Lucknow ) में बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार की सुबह मोहनलालगंज में सुबह की सैर पर निकले पर निकले पूरनपुर के बीडीसी विजय प्रताप रावत (35) की स्कार्पियो सवार बदमाशों ने आउटर रिंग रोड के पास गोली मारकर हत्या कर दी। भागने के दौरान स्कार्पियो एक पिलर से टकरा कर पलट गई। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगों को एकत्र होता देख बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले।
लोगों ने शव रखकर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी की। लखनऊ पुलिस(Lucknow Police ) ने हत्यारोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को समझाकर शांत कराया। पुलिस के आलाधिकारियों मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की। पुलिस के अनुसार स्कार्पियो के नंबर के आधार पर हमलावरों के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है। संदिग्ध युवकों की तलाश के लिए तीन टीम बनाई गई हैं।
बीडीसी विजय प्रताप रावत की पत्नी रेखा ने बताया कि वह रोज की तरह मंगलवार को भी गांव के बाहर से निकली आउटर रिंग रोड पर टहलने के निकले थे। आरोप लगाया कि उनकी हत्या इलाके के ही कुछ लोगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर की है। उन लोगों से प्रापर्टी को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। उन्होंने बेटे शुभम और बेटी नेहा व स्वाती की सुरक्षा व भविष्य को लेकर चिंता व्यक्त की। लखनऊ पुलिस (Lucknow Police ) एडीसीपी ने बताया कि हत्या के पीछे प्रापर्टी के विवाद की बात सामने आ रही है। परिवारीजन के संदेह व मौके पर मिली स्कार्पियो के नंबर के आधार पर हमलावरों के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है।
